प्रकृति ने हमें बहुत सारी चीजें दी है जिनका इस्तेमाल हम सौंदर्य Beauty को बरकरार रखने के लिए कर सकते हैं. इसके कोई साइड इफैक्ट नहीं है, जिसकी वजह से सौंदर्य Beauty के बिगड़ने का डर नहीं रहता है. आईये जानते हैं चेहरे की चमक glowing skin को बनाएं रखने के लिए कुछ उपाय gharelu upay के बारे में.
चेहरे पर चमक लाने के 7 Wanderfull घरेलू उपाय
चेहरे पर चमक लाने के लिए मार्केट में अनेक तरह के मंहगे क्रीम मिलते हैं, जिनका इस्तेमाल खूब किया जाता है पर इसका उतना लाभ नहीं मिल पाता है. इसकी वजह है. यह केमीकल युक्त होते है. इनका हमारी Skin त्वचा पर अच्छा प्रभाव नहीं होता है. कई बार देखा गया है यह चेहरे को बिगाड़ कर रख देते हैं.
Gharelu Upay In Hindi
प्रकृति ने हमें बहुत सारी चीजें दी है जिनका इस्तेमाल हम सौंदर्य Beauty को बरकरार रखने के लिए कर सकते हैं. मैं हमेशा आप सबको सजेस करती रहती हूॅ कि नेचुरल ब्युटी को बनाएं रखने के लिए घरेलू चीजों का इस्तेमाल करें. इसके कोई साइड इफैक्ट नहीं है, जिसकी वजह से सौंदर्य के बिगड़ने का डर नहीं रहता है.आईये जानते हैं चेहरे की चमक को बनाएं रखने के लिए Glowing Skin Tips.
1 बेसन
Glowing Skin (चेहरे की चमक) को बढ़ाने के लिए बेसन बहुत उपयोगी होता है. बेसन को दूध, गुलाग जल या सादे पानी में मिला कर पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को चेहरे पर लगा कर आधे घंटे के लिए छोड़ दें. इसके बाद सादे पानी से धोलें. इस उपाय को सप्ताह में दो बार करने से चेहरे पर निखार आ जाता है. बेसन में पाएं जाने वाले तत्व चेहरे पर जमी धूल, मिट्टी और डेड सेल को आसानी से निकाल देता है. इसका नियमित इस्तेमाल कर सकती है.2. दूध
Glowing Skin चेेहरे की त्वचा पर चमक लाने के लिए दूध को रूई के फाहे में लेकर चेहरे पर लगाएं. यह एक अच्छा उपाय है. इसे चेहरे गर्दन और हाथ पैरों पर भी लगा कर यहां की त्वचा की चमक को भी बढ़ाया जा सकता है.3 मलाई
दूध की मलाई को नियमित रूप से चेहरे पर लगाने से चेहरा दमकने लगता है. सुबह नहाने के पहले और रात में मेकअप उतारने के बाद चेहरे पर मलाई लगा सकती है. मलाई में पाएं जाने वाले तत्व त्वचा की गहराई तक जा कर उसे पोषण देते है जिससे चेहरा दमकने Skin Glow करने लगता है.4 मसूर की दाल
चार चम्मच लाल वाले मसूर की दाल को रात में भिगो दें. सुबह इसे अच्छे से पीस लें. इस पेस्ट में आधा चम्मच शहद मिला कर पूरे चेहरे पर लगाएं. कुछ समय के लिए छोड़ दें,. सूखने के बाद साफ पानी से चेहरा धो दें. सप्ताह में एक बार इस उपाय को अजमाएं. चेहरे की चमक को बढ़ाने में यह काफी उपयोगी है.5 नींबू
जिनके चहरे पर दाग धब्बे दिखाई देते हैं. इन्हें दूर कर चेहरे की चमक Glowing Skin को बढ़ाने के लिए नींबू के छिलके को चेहरे पर रगड़ें. नियमित रूप से चेहरे पर नींबू के छिलके को रगडने से कुछ समय बाद चेहरे के दाग धब्बे दूर हो जाते हैं. नींबू के छिलके को चेहरे पर रगड़ने के कुछ देर बाद सादे पानी से चेहरे को धोलें. ध्यान रहें चेहरे पर मुहांसे होने पर इसे ना रगड़े. इससे संक्रमण होने का भय रहता है.6 टमाटर
खाने के साथ-साथ टमाटर स्किन को ग्लो देने के लिए भी काफी उपयोगी होता है. टमाटर को अच्छे से मैश करें उसमें आधा चम्मच चीनी मिला कर पूरे चेहरे पर लगाएं. करीब आधे घंटे के लिए छोड़ दें. बाद में चेहरे को ठंडे पानी से धो दें. कुछ ही दिनों में चेहरे पर कमाल का ग्लो Glow आ जाता है.7 पपीता
धूप में मुरझाए चेहरे पर दोबारा ग्लो लाने के लिए पका पपीता काफी उपयोगी होता है. पपीता में पाए जाने वाले तत्व चेहरे की त्वचा की गहराई तक जाकर डैमेज सेल को रिपेयर करते हैं. धूप से जले सेल को ठंडक पहुंचा कर उनके कलर को बदलते हैं. पके पपीते के स्लाइज को अच्छे से मैश कर चेहरे पर लगाएं. कुछ देर तक इसे चेहरे पर लगा रहने दें. फिर पानी से धो लें. इस उपाय को सप्ताह में तीन-चार बार करने से जल्द ही चेहरे की रंगत लौट आती है. चेहरा पहले जैसा दमकने लगता है.फ्रेंड्स चेहरे की चमक को बढ़ाने के लिए बताएं गए Glowing Skin Tips आपको जरूर पसंद आएं होंगे. सौंदर्य संबंधित जानकारी नियमित पाना चाहती है तो सबक्राइब कर दें. गुड वाय टेक केयर.
No comments:
Post a Comment