Saturday, February 20, 2021

Beauty tips in Hindi || Skin Beauty || त्वचा के प्रकार || त्वचा को कैसे पहचानें?

Skin Beauty,Beauty tips,ghar baithe soundarya upchar,घर बैठे सौंदर्य उपचार,Beauty tips in Hindi || Skin Beauty || त्वचा के प्रकार || त्वचा को कैसे पहचानें?

 

Beauty tips in Hindi || Skin Beauty || त्वचा के प्रकार || त्वचा को कैसे पहचानें? 


त्वचा का सौंदर्य


प्रथम खण्ड में त्वचा की देखभाल, त्वचा संबंधी विभिन्न समस्याओं को दूर करने, उससे बचने के उपाय, मौसम के अनुरूप त्वचा की देखभाल, उम्र के अनुसार त्वचा की देखभाल, त्वचा को निखारने के खास उपाय, फेस पैक, फेस मास्क, स्क्रब, स्किन केयर प्रोग्राम आदि के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी और सौंदर्य के लिए खास टिप्स दिए गए हैं। 


नारी के सौंदर्य का मुख्य आधार उसकी त्वचा है। चेहरा शरीर का वह हिस्सा है, जिस पर सबका ध्यान सबसे पहले जाता है। चेहरे का आकर्षण बनाएं रखने के लिए जरूरी है कि त्वचा आकर्षक, सुंदर, स्वच्छ, कोमल, चिकनी, कांतिमय, आभापूर्ण हो। इसके लिए त्वचा की सही और नियमित देखभाल की आवश्यकता होती है।


त्वचा पर जलवायु, वातावरण, तनाव, आहार आदि का प्रभाव शीघ्र पड़ता है। त्वचा को आकर्षक बनाए रखने के लिए त्वचा की उचित देखभाल, सफाई, तथा आवश्यक तत्वों द्वारा त्वचा को पोषण देने की आवश्यकता होती है। त्वचा की उचित देखभाल के लिए त्वचा के प्रकार के बारे में मालूम होना जरूरी है। त्वचा के प्रकार के बारे में मालूम हो जाने पर उसकी देखभाल करने में आसानी होती है। मूल रूप से त्वचा के पांच प्रकार होते हैं।

त्वचा के प्रकार (टाइप आॅपफ स्किन)

1. सामान्य त्वचा (नार्मल स्किन)
2. तैलीय त्वचा (आॅयली स्किन)
3. रूखी त्वचा (ड्राई स्किन)
4. मिश्रित त्वचा (काॅम्बिनेशन स्कीन)
5. संवेदनशील त्वचा (सेंसिटिव स्कीन)


त्वचा को कैसे पहचानें? 

प्रथम प्रयोग

-सुबह उठकर चेहरा धेने के पहले टिशू पेपर टेस्ट करें, इसके द्वारा बड़ी आसानी से त्वचा के प्रकार की पहचान की जा सकती है।

- चार अलग-अलग टिशू पेपर लेकर उस पर माथा, गाल, नाक, ठोड़ी लिखें। लिखे अनुसार टिशू पेपर को माथा, गाल, नाक, ठोड़ी पर हल्के-हाथों से दबाएं, ध्यान रहे उसे रगड़े नहीं।

- सभी टिशू पेपर पर तेल होने पर आपकी त्वचा तैलीय (आॅयली स्किन) त्वचा है।

- नाक, ठोड़ी, और माथे के टिशू पेपर पर तेल तथा गालों वाले टिशू पेपर पर बिलकुल भी तेल न होने पर मिश्रित (काॅम्बिनेशन स्किन) त्वचा है।

-  किसी भी टिशू पेपर पर तेल न होने पर आपकी त्वचा रूखी (ड्राई स्किन) या सामान्य (नार्मल स्किन) है।

- ड्राई या नार्मल स्किन को पहचानने के लिए आप अपने चेहरे को बेसन या आटे से अच्छी तरह धो लें।
- इसके बाद यदि त्वचा खिंची-खिंची महसूस करें, तो आपकी त्वचा ड्राई है।

- यदि त्वचा मुलायम, लचीली महसूस करें तो त्वचा नार्मल है। 

- सेंसिटिव यानी संवेदनशील त्वचा पर कील, मुहांसे की भरमार होती है।


द्वितीय प्रयोग

आपकी त्वचा किस प्रकार की है। इसे जानने के लिए द्वितीय परीक्षण कर सकते हैं। 
प्रश्न: सुबह-सुबह त्वचा कैसी लगती है?
A. खिंची-खिंची या रूखी-सूखी?
B. नरम- मुलायम
C. सामान्य

प्रश्न: सुबह से दोपहर तक त्वचा कैसी रहती है?
A. बेजान, रूखी
B. चमकदार
C. टी जोन वाले हिस्से पर चमक

प्रश्न: साबुन से धेने पर त्वचा कैसी लगती है?
A. साफ
B. रोमछिद्र दिखाई देते हैं
C. नाक के आसपास रोम छिद्र

 उत्तर A है तो आपकी त्वचा रूखी (ड्राई) है। उत्तर B होने पर त्वचा तैलीय (आॅयली) तथा उत्तर C होने पर त्वचा मिश्रित (काॅम्बिनेशन) है।

सामान्य त्वचा (नाॅर्मल स्किन) - ऐसी त्वचा में विशेष आकर्षण, ताजगी और लालिमा होती है। सामान्य त्वचा अच्छी प्रकार की त्वचा मानी जाती है। यह त्वचा काफी कम लोगों में पाई जाती है।

- नाॅर्मल स्किन के आकर्षण को बनाए रखने के लिये त्वचा की नियमित साफ-सफाई और उचित देखभाल की आवश्यकता होती है।

-देखभाल के अभाव में त्वचा का मिज़्ााज बदलते देर नहीं लगती।

- सामान्य त्वचा की सुरक्षा के लिए हमेशा पौष्टिक एवं संतुलित आहार लेना चाहिए।





1 comment:

Sanar Care said...

Sanar Care is providing Advance Health checkups at an affordable price. Mahajan Imaging offers Advance Health Checkup which includes CBC, ESR, Urine R/M, B Sugar, HBA1C, etc