Monday, January 21, 2019

बालों की चमक बढ़ाने के 5 बेस्ट घरेलू उपाय | 5 Best Home Remedies to make Shiny Hair

#beautytipshindi #haircarehindi #gharbaithesoundaryaupchar

बालों की चमक बढ़ाने के 5 बेस्ट घरेलू उपाय

बालों की चमक बढ़ाने के 5 बेस्ट घरेलू उपाय |  5 Best Home Remedies to make Shiny Hair | बालों की चमक बढ़ाएं


शीत ऋतु में बालों की खास देखभाल करने की जरूरत होती है, थोड़ी सी लापरवाही से बाल रूखे और बेजान हो सकते हैं और रूसी की समस्या हो सकती है. आईये जानते हैं बालों को स्वस्थ व चमकदार बनाएं रखने के लिए कुछ घरेलू उपाय के बारे में.

- शीत ऋतु में सर्द हवाएं बालों को रूखा व बेजान बना देती हैं, जिससे बाल टूटने लगते है. सिर की त्वचा रूखी न हो इसलिए बालों में तेल जरूर लगाएं.



- सप्ताह में एक बार गर्म नारियल तेल या बादाम तेल से बालों की जड़ पर मसाज जरूर करें, इससे रक्त संचार में सुधार होगा. बालों का रूखापन दूर होगा और सर्दी के मौसम में भी बाल स्वस्थ रहेंगे.

- शीत ऋतु में बालों को हर रोज धोने से बचें. हर दिन बाल धोने से सिर में मौजूद प्राकृतिक तेल सूख जाते है इससे अस्वस्थ व बेजान नजर आते है. सप्ताह में दो बार ही बालों को धोना चाहिए.


- शीत ऋतु में शैम्पू के बाद कंडीशनर लगाना बालों के लिए जरूरी होता है. बालों की अच्छे से कंडीशनर करने से आपके बाल रूखे नहीं होंगे.

- बालों के लिए रीठा, आंवला और शिकाकाई बेहद उपयोगी है. आवश्यकता अनुसार रीठा, आंवला और शिकाकाई को समान अनुपात में लोहे की कढ़ाई में रात को भिगो दें जिससे आयरन की मात्रा मिश्रण की उपयोगिता को और बढ़ा देता है. अगले दिन इस पेस्ट को बालों में लगाएं. 20-25 मिनट तक बालों में लगाने के बाद पानी से सिर धो लें. इसे आप रोजाना भी लगा सकती हैं. इन तीनों का मिश्रण बालों को सफेद होने से भी रोकता है.




Read This :