मिनटों में खुद को करें ग्रुम
आप हमेशा बीजी रहती है. पार्टी में जाने के लिए आपके पास तैयार होने का वक्त नहीं है. आप जैसेतैसे खुद को तैयार करती है और पार्टी पहुंच जाती है. वहां दूसरो को देखकर अपनी और उनमें तुलना कर परेशान होती रहती है.
इस परेशानी से बचने के लिए यहां कुछ टिप्स दिए जा रहे हैं. जिन्हें अपना कर आप मिनटों में खुद को ग्रुम कर सकती है. हालांकि यहां बताए गए उपाए पूरी तरह से मेकओवर नहीं करती है लेकिन इनका इस्तेमाल कर आप का चेहरा गोलो करने लगेगा और दिनभर की थकान भी चेहरे पर नजर नहीं आएगी। ......more