स्वतंत्र लेखक सिर्फ शौक, नहीं कैरियर भी
फ्रीलांसर बनकर वेब, ब्लाग और युटियुब से कमाई करेंहलो फ्रेंड्स,
आज में जानकारी दे रही हूं फ्रीलांसर यानी स्वतंत्र लेखन के बारे में.
आपको लेखन का शौक है तो फ्रीलांसर यानी स्वतंत्र लेखकर बनकर अखबार, पत्रिका, आकाशवाणी, दूरदर्शन, वेब, ब्लाग और युटियुब आदि के लिए लेख, कहानी, फीचर आदि लिखकर प्रतिमाह हजारों रूप्ए कमा सकते हैं.
स्वतंत्र लेखन के लिए सबसे जरूरी है, आप जिस भाषा में लेखन करना चाहते है उस भाषा का सही ज्ञान होना चाहिए. स्वतंत्र लेखन की आयु सीमा भी निधार्रित नहीं है. किसी भी उम्र में स्वतंत्र लेखन शुरू कर सकते है और जिंदगी के अंतिम समय तक इसे जारी रखा जा सकता है.
लेखन के लिए विषयों की कमी नहीं है. लेखन के लिए ढ़ेर सारे विषय है. किसी भी विषय जैसे, राजनीति, सौंदर्य, हेल्थ से संबंतिधत, रहन-सहन, खान-पान, आचार-विचार, कला-संस्कृति, खेल आदि विषयों पर लिख सकते है. इनके अलावा आप रोचक जानकारी, अपने अनुभव, चित्रकथा, जासूसी कहानियां, काल्पनिक कहानियां, एतिहासिक, धार्मिक व दर्शनिय स्थल आदि के बारे में भी लिख सकते है.
महान पुरूषों, वैज्ञानिक, प्रतिभावान व्यक्तियों के जीवन पर लिखा जा सकता है. युवाओं, किशोरों को जागरूक करने वाले लेख, कैरियर, खास टिप्स आदि पर भी आप लिख सकते है.
आप मोटिवेशन, ज्ञान-विज्ञान, जनरल नाॅलेज आदि पुस्तकें भी तैयार कर सकते हैं. आप सामाजिक, जासूसी, हाॅरर्र, थ्रिलर आदि विष्यों पर उपन्यास लिख सकते है. आप स्वयं भी नये-नये विषय ढुंढ़ कर लिख सकते है.
देश की लगभग हर छोटी-बड़ी पत्र-पत्रिकाएं स्वत्रंत लेखकों की रचनायें प्रकाशित करती है. आप देश के विभिन्न शहरों से प्रकाशित होने वाले इन पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशन हेतु भेंज सकते हैं.
ध्यान रखें बच्चों की पत्रिका में बड़ों के लेख प्रकाशन के लिए न भेंजें. बच्चों से संबंधित लेख और कहानियां ही बच्चों की पत्रिका में भेंजे.
इसी तरह से मोटिवेशनल बुक, ज्ञान-विज्ञान, जनरल नाॅलेज और उपन्यास के प्रकाशक भी अलग-अलग होते है.
यदि आप उपन्यास लिख रहे है तो जो प्रकाशन हेतु उन्ही पब्लिसर से संपर्क करें जो उपन्यास को प्रकाशित करती है.
कहने का मतलब है आप जिस तरह का लेखन कर रहे है उसी से संबंधित प्रकाशकों से संपर्क करें.
आजकल आॅनलाइन लेखन का चलन तेजी से बढ़ रहा है. आॅनलाइन लेखन में वेब, ब्लाॅग और युटियुब से कमाई कर सकते है. आप अपना ब्लाॅग बनाकर उसके माध्यम से कमाई कर सकते हैं. अपना एक अच्छा सा वेब पाॅर्टल या वेबसाइट बनाकर कमाई कर सकते हैं. युटियुब के माध्यम से भी कमाई कर सकते हैं. दूसरों के लिए आप हाॅस्ट राइटिंग कर सकते हैं. आॅनलाइन पेपर व मैगजींस के लिए लिख सकते हैं.
स्वतंत्र लेखन में कमाई की कोई निर्धारित सीमा नहीं है. आप जितना अधिक लिखेगें उतनी कमाई होगी. क्यांेकि सभी के द्वारा दी जाने वाली पारिश्रमिक में अंतर है. कहानी, लेख, उपन्यास, जनरल बुक आदि के पारिश्रमिक में भी अंतर है. इसी तरह से प्रिंट मीडिया और इंलेक्टाॅनिक मीडिया द्वारा दी जाने वाली पारिश्रमिक में भी काफी अंतर है.
रचना भेंजते समय इस बात का ध्यान रखें की रचना स्पष्ट हो. व्याकरण में गड़बड़ी, पढ़ने में असुविधा होने वाली रचनाओं के पीछे संपादक अपना समय बर्बाद नहीं करेगा. दूसरों की रचना को चुरा कर प्रकाशन के लिए न भेंजे. यह कानूनन अपराध है. लेखक आपके खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर सकते हैं.
फ्रेंड्स, यदि आप प्रतिमाह अच्छी कमाई करना चाहते है तो वेब, ब्लाॅग और युटियुब के लिए लिख सकते हैं.
No comments:
Post a Comment