रोज ऑयल के कई फायदे
गुलाब तेल से बहुत फायदे इसका करे उपयोग
घर बैठै सौंदर्य उपचार में आपका स्वागत है. मैं अपर्णा मजूमदार अब तक आप मुझे प्रतिष्ठित पत्र-पत्रिकाओं में पढ़ते रहे हैं. सौंदर्य पर मेरी कई पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी है. अब मैं यूट्यिूब के माध्यम से आपके सामने उपस्थित हूं. इस चैनल के माध्यम से ब्युटी, फिटनेस, योगा, खानपान आदि के बारे में जानकारी दे रही हूं जिन्हें घर में रहकर बहुत ही आसानी से कर सकते है.
आज में गुलाब तेल से होने वाले फायदे के बारे में जानकारी दें रही हूं.
गुलाब तेल, गुलाब की पंखुड़ियों के अर्क से बनाया जाता है. इस तेल में एंटीसेप्टिक और ऐस्ट्रिंजेंट के गुण होते हैं जो त्वचा को सुंदर, कोमल और जवां बनाएं रखने में मददगार होते है।
गुलाब तेल त्वचा के पीएच स्तर को बरकरार रखता है यह त्वचा के लिए प्राकृतिक माइश्चराइजर का काम करता है।
गुलाब तेल त्वचा को साफ करता है इसमें ऐंटीऑक्सीडेन्ट गुण होते हैं जो त्वचा से फ्री रैडिकल को हटाते हैं। यह चेहरे से गंदगी और धूल हटाने में मदद करता है। रोम छिद्रों में गंदगी जमने से रोकता है और त्वचा को स्वस्थ तथा साफ रखता है जिससे त्वचा दमकती और कांतिमय हो जाती है।
गुलाब तेल के इस्तेमाल से मुंहासे गायब हो जाते है। यह न केवल मुँहासे को ठीक करता है बल्कि यह त्वचा के दाग घब्बों को भी मिटाता है। गुलाब तेल में एंटी वायरल और एंटीसेप्टिक तत्व होते है जो मुंहासें और दाने निकलने वाले कारको को नष्ट करने में सहायक होते है.
गुलाब तेल चैड़े हुए रोम छिद्रों को छोटा करता है गुलाब के तेल में ऐस्ट्रिंजेंट के बेहतरीन गुण होते हैं जो बड़े हुए रोम छिद्रों को छोटा करता है और उसमें गंदगी जमने नहीं देता है।
30 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं के लिए गुलाब तेल काफी लाभकारी होता है। गुलाब तेल में ऐंटीऑक्सीडेंट और प्रतिजैविक गुण होते हैं जो त्वचा के लिए लाभदायक होते हैं। गुलाब के तेल की मालिश करने से चेहरे पर उम्र का पता ही नहीं चलता है। इसके नियमित प्रयोग से बेजान, रूखी और बूढी त्वचा कोमल, जवां और दमकने लगती है। इसके नियमित रूप से मालिश करने से त्वचा की महीन लकीरें और झुर्रियाँ मिट जाती हैं।
गुलाब तेल आंखों के नीचे की रूखी त्वचा को ठीक करता है ज्यादातर लोगों को आँखों के नीचे सूखी त्वचा की समस्या होती है और इसके लिए गुलाब का तेल बेहद लाभदायक है। गुलाब के तेल में पाए जाने वाले पोषक तत्व आँखों के नीचे की त्वचा को नमीयुक्त बनाए रखता है।
No comments:
Post a Comment