
नींबू द्वारा पिम्पल्स या मुहासे हटाने के घरेलु उपाय
• नींबू काटकर चेहरे पर रगड़े, फिर चेहरा धो डालें। इससे चेहरे की त्वचा पर मुँहासों के दाग हों तो धीरे-धीरे मिट जाते हैं।
• नींबू से चेहरा साफ़ करने की विधि – रात को सोते समय चेहरे पर नींबू रगड़कर सोयें। प्रात: धोयें। यह त्वचा के रोग ठीक करने के लिए बहुत अच्छा नुस्खा है |
• सूखी त्वचा (dry skin) के लिए रात को सोते समय एक चम्मच मलाई में नींबू का रस मिलाकर लगायें। सुबह उठकर चेहरा धो लें। इससे मुहासे के दाग और धब्बे कम होते हैं तथा सूखी त्वचा की रंगत निखरती है।
• फेस के बाल हटाने के उपाय – नींबू का रस, बेसन, मैदा एवं शहद चारों एक-एक चम्मच यानि बराबर मात्रा में लेकर थोड़े-से पानी के साथ फेंटकर लेप बना लें और चेहरे पर कुछ देर तक खूब अच्छी तरह मसले। फिर ठंडे साफ़ पानी से धो लें। लगातार कुछ दिनों तक ऐसा करने से चेहरे के अनचाहे बाल हट जाते हैं।
• रात को सोते समय एक चम्मच मलाई में कुछ बूंदें नींबू के रस की मिलाकर चेहरे पर लगाये । सुबह चेहरा धो लें। इससे चेहरे के दाग कम हो जाते हैं। यदि आपकी त्वचा तैलीय है, तो दिन में कई बार नींबू का पानी पियें, त्वचा का तैलीयपन कम हो जायेगा।
• दालचीनी पीसकर पाउडर बना लें। चौथाई चम्मच पाउडर में कुछ बूंदें नींबू के रस की डालकर पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगायें। एक घण्टे के बाद धोयें। मुँहासे ठीक हो जायेंगे|
• नींबू निचोड़ने के बाद जो फाँकें (छिलका) बचता है, उसे इकट्ठी करके सूखा लें। सूखने पर पीस लें। इसकी दो चम्मच में एक चम्मच बेसन मिलाकर पानी डालकर पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाये । आधा घण्टे बाद चेहरा धोयें। मुँहासे, झाँइयाँ, धब्बे ठीक हो जायेंगे।
• नहाने से पहले चेहरे पर नींबू की फाँक (स्लाइस) रगड़कर जब रस सूख जाये उसके बाद नहायें। इसके बाद हर एक घण्टे में चेहरे पर नींबू का रस लगाते रहें।यह मुहासे ठीक करने की अच्छी दवा है |
• नींबू के रस को चार गुना ग्लिसरीन में मिलाकर चेहरे पर रगड़ने से कील , मुँहासे मिट जाते हैं, सारे शरीर पर लगाने से त्वचा कोमल और चिकनी हो जाती है।
• गर्म दूध पर जमने वाली एक चम्मच मलाई पर नींबू निचोड़कर चेहरे पर मलने से मुँहासे दूर हो जाते हैं।
• केवल नींबू का रस चेहरे पर लगायें या नींबू और गुलाबजल समान मात्रा में मिलाकर लगायें, इससे ही मुँहासे ठीक हो जाते हैं।
मुहासे के निशान मिटाने के घरेलु उपाय : muhase ke daag hatane ke upaye in hindi
जाहिर है की मुहासे हो गए है और आप ने लापरवाही रखी है तो काले दाग और धब्बे पड़ जायेंगे और मुहासे के निशान दिखाई देंगे और साथ में गड्ढे भी हो जाते है|
• पिम्पल्स के दाग कैसे दूर करे – आधा-आधा चम्मच नींबू का रस और हल्दी में चौथाई चम्मच नमक और एक चम्मच पानी मिलाकर गर्म करके चेहरे पर लगाये फिर सूखने के बाद चेहरा धोयें। चेहरे के दाने मुँहासे व उनके निशान मिट जायेंगे। यह हर चौथे दिन लगायें
• चेहरे के गड्ढे को वापस ठीक करने के लिए आप घृत कुमारी (एलोवेरा) का रस और मुल्तानी मिटटी को चेहरे पर लगाए|
• पिम्पल्स के दाग, निशान और गड्ढे मिटाने के लिए आप दही, बेसन, चन्दन और हल्दी का लेप तैयार कर के चेहरे पर हर रोज घिसते रहे|
• गुलाब की पंखुड़ी पीस के शहद के साथ मिला के उपयोग करे|
• चीनी की चाशनी बना के इस में हल्दी मिला के चेहरे को घिसे तो दाग और गड्ढे कम होते जायेंगे|
No comments:
Post a Comment