Beauty Tips : GET FAIR & GLOWY SKIN IN 2 MINS | गोरी और बेदाग स्किन पाने...
दूध और मलाई Milk and cream खूबसूरती निखारने में बहुत काम आता है.
आप घर में बहुत ही आसानी से Milk and cream का उपयोग करके अपने रूप को निखार सकती है.
जैसा की आप सभी जानती है कि दूध का इस्तेमाल फेसपैक, स्क्रब जैसे कई तरह के ब्युटी प्रोडेक्ट बनाने में किया जाता है.
- स्किन Skin को साफ करने के लिए दूध एक बेहतरीन नेचुरल क्लींजर का काम करती है.
Skin को साफ करने के लिए कच्चे दूध में कॉटन का टुकड़ा डुबोएं और इससे चेहरे को साफ करें. उसके बाद साफ पानी से चेहरे को धो लें. अगर आप हर रोज कच्चे दूध से अपना चेहरा साफ करेंगी तो आपकी स्किन खिल उठेगी.
- दूध की मलाई एक बेहतर मॉइस्चराइजर का काम करती है. कुछ मिनटों तक चेहरे पर मलाई से मसाज करने से स्किन के डैमेज टीश्यूज रिपेयर हो जाते हैं, जिससे स्किन हेल्दी बनती है.
- मलाई में मौजूद लैक्टिक एसिड स्किन पर मौजूद टेनिंग को दूर कर स्किन को नेचुरल तरीके से निखारती है.
- मलाई में थोड़ा सा शहद मिलाकर चेहरे पर लगाएं. इससे आपकी रंगत निखरेगी और स्किन ग्लो करने लगेगी.
- गुलाब की पखुंडियों को पीसकर कच्चे दूध में 30 मिनट तक भिगोएं, फिर इस पेस्ट को धीरे-धीरे पूरे चेहरे पर लगाएं. 10 मिनट बाद इसे हल्के हाथ से मलें, सूखने पर ठंडे पानी से धो लें, त्वचा गुलाबी और कोमल हो जाएगी.
इन्हें भी पढ़े :- Business Ideas, Women Business, Hindi Crime Story, Jobs, Status Hindi, Ghar Baithe Business, Beauty Tips, Love Mantra, Shayari, Suvichar, Prerak Kahani, Laghu Kath, Trending News
Read This :