Thursday, December 27, 2018

skin care tips for winters at home | Ghar baithe soundarya upchar

           

skin care tips for winters at home | Ghar baithe soundarya upchar


winter की सर्द हवाओं ने आपके skin की नमी छीन ली है तो इन घरेलू उपायों winter skin care homemade को अपनाकर आप अपनी खोई हुई खूबसूरती वापस पा सकती हैं.

शीत ऋतु की सर्द हवाओं ने आपके स्किन की नमी छीन ली है तो इन घरेलू उपायों को अपनाकर आप अपनी खोई हुई खूबसूरती वापस पा सकती हैं.
आइए जानते है शीत ऋतु में चेहरे की खूबसूरती को बनाए रखने के लिए कुछ घरेलु टिप्स.

बादाम का उपयोग

शीत ऋतु में स्किन बेजान सी दिखती है. स्किन को तरोताजा बनाने और निखार लाने के लिए तीन-चार बादाम को तीन-चार घंटे के लिए दूध में भिगो दें. जब फूल जाएँ तब उन्हें पीसकर लेप तैयार कर लें. रात में सोने से पहले इस लेप को चेहरे पर लगाकर कुछ देर तक मालिश करें और सुबह उठकर पानी से चेहरा धो लें. इससे त्वचा को आवश्यक पोषण मिलता है, जिससे स्किन निखरी निखरी और आकर्षक दिखती है.

बेसन और दही का उपयोग

शीत ऋतु में स्किन में झुर्रिया सी पड़ जाती है. ऐसे में स्किन अपनी रौनकता खो देती है. इस समस्या से बचने के लिए बेसन में थोड़ा सा दही मिलाकर लेप तैयार कर लें. इस लेप को चेहरे पर लगाएं. 15 मिनट बाद चेहरे को पानी से धो लें. चेहरे पर पड़े झुर्रियां दूर होगी इसके साथ ही स्किन का रंग भी साफ होगा.

skin care tips for winters at home | Ghar baithe soundarya upchar

संतरे और गाजर का जूस

शीत ऋतु में अक्सर स्किन काली, मटमेली सी दिखाई देने लगती है. इस समस्या से बचने के लिए संतरे और गाजर के जूस में दूध और शहद को बराबर मात्रा में मिलाकर लेप तैयार कर लें. इस लेप को चेहरे और हाथ पैरों पर लगाकर हल्के हाथों से मालिस करें. 15 मिनट बाद हल्के गुनगुने पानी से साफ कर लें. हाथ पैर व चेहरे की कालिमा दूर होगी और स्किन की रंगत लौट आएगी. इससे स्किन आकर्षक दिखाई देने लगेगी.

skin care tips for winters at home | Ghar baithe soundarya upchar

ड्राई स्किन के लिए

शीत ऋतु में ड्राई स्किन यानी रूखी त्वचा की खास देखभाल की आवश्यकता होती है. ड्राई स्किन के रूखेपन को दूर करने के लिए एक पके हुए केले को अच्छे से मैश कर लें. अब इसमें आधा चम्मच शहद और नीबू के दो-चार बूंदे मिलाकर चेहर पर लगाएं. सूख जाने पर ठंडे पानी से धो लें.

इस उपाय के अलावा भी ड्राई स्किन के लिए एक और सरल घरेलु उपाय है.

पके हुए पपीते को अच्छे से मसल कर चेहरे पर लगाएं. 15 मिनट बाद चेहरे को पानी से धो लें. इससे स्किन का रूखापन दूर होगा और चेहरे में निखार आएगा.

skin care tips for winters at home | Ghar baithe soundarya upchar

मृत त्वचा को साफ करने के लिए

मृत त्वचा स्किन के आर्कषण को खो देती है. बेजान स्किन को तरोताजा बनाएं रखने के लिए शीत ऋतु में मृत त्वचा को साफ करना बहुत जरूरी है. इसके लिए आटे में चुटकी भर हल्दी और ताजी मलाई और दूध मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें. इस पेस्ट को चेहरे और हाथ पैरों पर लगाकर हल्के हाथों से रंगड रंगड़ कर साफ कर लें. इस प्रक्रिया को आप सप्ताह में एक बार जरूर करें.


Read This :