Saturday, January 7, 2017

एलोवेरा : अपनी उम्र को करे 10 साल कम

Aloe vera



एलोवेरा : अपनी उम्र को करे 10 साल कम



मेरे इस ब्लाॅग में आपका स्वागत है. मैं अर्पणा मजूमदार .....अब तक आप मुझे प्रतिष्ठि पत्र-पत्रिकाओं में पढ़ते रहे हैं. अब मैं ब्लाॅग के माध्यम से आपके सामने उपस्थित हूं इस ब्लाॅग के माध्यम से हेल्थ, ब्युटी, लाइफस्टाइल, फिटनेस, योगा, न्युट्रिशन, आयुर्वेदिक, फ्रुड्स आदि के बारे में जानकारी दूंगी. फ्रेंड्स आज हमारा टाॅपिक हैं एलोवेरा त्वचा के लिए कितना फायदेमंद है.

एलोवेरा को गवारपाठा या घृतकुमारी के नाम से जाना जाता है. यह कांटेदार पत्तियों वाला पौधा है. इसकी 200 जातियां पाई जाती है जिनमें से कुछ ही जातियों का उपयोग लाभदायक होता है. इसकी तासीर गर्म होती है. इसका जूस हो या जेल दोनों ही तरह से लाभदायक होता है. यह खाने में तो पौष्टिक है ही इसे त्वचा पर लगाना भी लाभदायक होता है   ............more