Tuesday, January 24, 2017

Beauty Tips : घर पर बनाएं सौंदर्य प्रसाधन





घर पर सामान्य सौंदर्य प्रसाधन कैसे बनाएं

घर बैठै सौंदर्य उपचार में आपका स्वागत है. मैं अपर्णा मजूमदार अब तक आप मुझे प्रतिष्ठि पत्र-पत्रिकाओं में पढ़ते रहे हैं. सौंदर्य पर मेरी कई पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी है. अब मैं ब्लाॅग के माध्यम से प्राकृतिक और परंपरागत संसाधनों के गुण और उपयोग के बारे में बताऊंगी जो आपकी रसोईघर व आसपास में छुपा हुआ है, तो फ्रेंड्स आते है हम अपने टाॅपिक पर ....... इस बार में लेकर आई हूं घर पर सामान्य सौंदर्य प्रसाधन कैसे बनाएं.

बाजार में मिलने वाले सौंदर्य प्रसाधनों की कीमत इतनी अधिक होती है कि हर कोई इन्हंे खरीद कर इस्तेमाल नहीं कर सकता है. ऐसे में महिलायें अपने बजट के अनुसार सस्ते सौंदर्य प्रसाधन खरीद लेती है. सस्ते सौंदर्य प्रसाधनों में केमिकल्स होते है जो त्वचा को नुकसान पहुंचाते हैं. मैं कुछ ऐसे सौंदर्य प्रसाधनों के बारे में जानकारी दे रही हूं, जिन्हें आप घर पर ही अपने त्वचा के अनुरूप बहुत ही आसानी से तैयार कर इसका इस्तेमाल कर सकती है. ये सस्ते, शुद्ध और प्राकृतिक गुणों वाले हैं. इनका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं है.



क्लींजर :-

क्लींजर का इस्तेमाल लगभग सभी महिलाएं करती है. बाजार में मिलने वाले क्लींजर की तुलना में घर पर तैयार क्लींजर शुद्ध और सस्ता होता है. क्लींजर बनाने के लिए चार चम्मच दही में एक-दो चम्मच नींबू का रस अच्छे से मिला लें. इसे रूई के सहारे चेहरे व गर्दन पर नीचे से ऊपर की ओर लगायें. फिर रूई से साफ कर लें. यह आॅयली स्कीन के लिए अच्छा क्लींजर हैं.



माइश्चराइजर :-

माइश्चराइजर बनाने के लिए आधा कप गरम दूध में दो चम्मच शहद अच्छे से मिला लें. ठण्डा होने पर रूई के फाहे से चेहरे पर लगाएं. 10-15 मिनट बाद ठंडे पानी से चेहरे को धो लें. यह अच्छे किस्म का माइश्चराइजर है जो त्वचा को मुलायम और खिली-खिली बनाएं रखता है.



बाॅडी लोशन :-

बाॅडी लोशन बनाने के लिए गुलाब जल में दो चम्मच ग्लिसरीन, आधा चम्मच सिरका, आधा चम्मच शहद, सभी को अच्छे से मिलाकर शीशी में भर कर रख लें. नहाने के बाद हाथ व सारे शरीर पर लगाएं. इससे त्वचा साफ व मुलायम बनी रहती है.

कोल्ड वैक्स :-

अनचाहे बालों को साफ करने के लिए आप घर पर ही वैक्स तैयार कर सकती है. इसके लिए 250 ग्राम चीनी में 6 बड़े नींबू का रस निचोड़ कर डाले. इसे धीमी आंच पर पकाये और चिपचिपा होने पर उसे उतार कर एक बड़ा चम्मच ग्लिसरीन मिलाकर किसी कांच के जार में भर कर रख दें.


क्लीनजिंग लोशन :-

क्लीनजिंग लोशन बनाने के लिए एक चम्मच दूध, दो चम्मच खीरे का रस, आधा चम्मच नींबू का रस अच्छे से मिला ले. यह क्लीनजिंग लोशन त्वचा पर लगायें. यह त्वचा के छिद्रों को अच्छे से साफ कर त्वचा में निखार लाता हैं.



फ्रेशनर :-

- एक लीटर पानी में 20-25 पुदीने की पत्तियों को डालकर अच्छे से गरम करें. इसके बाद ठंडा होने दें. छान कर किसी शीशी में भर कर रख दें. चेहरे की सफाई के बाद लगाये. यह अच्छा फ्रेशनर है जो त्वचा को ताजगी और शीतलता प्रदान करता हैं.

- चार चम्मच खीरे का रस, दो चम्मच गाजर का रस अच्छे से मिला लें. यह भी एक बढ़िया फ्रेशनर का काम करता है.



एस्ट्रिजेंट :-

खीरे की गोल-गोल स्लाइज लेकर चेहरे पर गोल-गोल घुमाएं. इसके बाद स्वाभाविक रूप से सूखने दें. फिर धो लें. यह एस्ट्रिजेंट का काम करता हैं.



हैंडलोशन :-

हैंडलोशन बनाने के लिए एक चम्मच बादाम आॅयल, एक चम्मच पेट्रोलियम जेली, एक चम्मच साॅफ्ट शाॅरटीनिंग, तीन चम्मच लिनोलिन, दो चम्मच ग्लिसरीन, एक चम्मच नींबू का रस इन सभी को अच्छे से मिला कर शीशी में भर कर रख लें. हाथ धोकर यह लोशन मलें. इससे हाथ मुलायम और सुंदर बने रहेगें.



नार्मल शैम्पू :-

नार्मल शैम्पू बनाने के लिए एक चम्मच आंवला, एक शिकाकाई, एक रीठा तीनों को एक लीटर पानी में भिगों कर रख दे. दूसरे दिन इस पानी से बालों को साफ करें. यह बालों को गिरने से रोकता है. इससे बाल काले, लंबे, चमकदार भी बने रहते हैं.



हेयर डाई :–

हेयर डाई बनाने के लिए आंवला 25 ग्राम, ब्राहमी बूटी 55 ग्राम, दोनों को एक लीटर पानी में 24 घंटे भिगोकर रख दें. इसके बाद इन्हें हाथ से अच्छे से मसल कर छान लें. इस पानी को एक किलो तिल के तेल में मिलाकर इतना गरम करें कि पानी सूख जाएं. तेल को ठंडा कर शीशी में भर कर रख लें.

इसके अलावा रोजाना रात को एक-एक चम्मच आंवला, हरड़ और बहेड़ा को 750 मिली पानी में भिगोकर रखें. सुबह इसी पानी से सिर को अच्छे से धोये. इसके बाद तेल को लगाये. यह अच्छे किस्म का हेयर डाई है.

फ्रेंड्स, आप घर पर ही पाएं जाने वाले फल-सब्जियों और अन्य चीजों से अच्छा सौंदर्य प्रसाधन बनाकर इनका नियमित इस्तेमाल कर सकती है. ये घरेलु सौंदर्य प्रसाधन सौंदर्य को बढ़ाते है और इससे कोई नुकसान भी नहीं होता है.