डेड सेल की
सफाई
हलो फ्रेंड्स,

आज हमारा
टाॅपिक है त्वचा में जमने वाले डेड सेल को कैसे निकालें. ताकि त्वचा आकर्षक दिखे.
हमारे शरीर
की त्वचा की सतह के नीचे छोटी-छोटी असंख्य सेल्स की नई लेयर बनती रहती है और पुरानी
डेड सेल्स झड़ती रहती है. प्रत्येक डेड सेल्स को झड़ने के लिए तीन से चार सप्ताह का समय
लगता है. बढ़ती उम्र के साथ डेड सेल्स के झड़ने की गति कम हो जाती है.
त्वचा पर
से डेड सेल ठीक से न निकलने पर त्वचा बेजान व धुंधली दिखाई देने लगती है. इसके अलावा
त्वचा की नमी और तैलीयता बनाये रखने की शक्ति भी कम हो जाती है. डेड सेल्स की अच्छे
से सफाई होने पर त्वचा साफ, कोमल और दमकी-दमकी नजर आती है. त्वचा पर से डेड सेल्स निकल
जाने से रक्त संचार भी सुचारू रूप से होता है.
डेड सेल ठीक
से न निकलने पर नए सेल्स को निकलने की जगह नहीं मिलती है जिसकी वजह से त्वचा पर कई
प्रकार की समस्याएं जैसे मुंहासे, ब्लैक हैड्स और दाग-धब्बे दिखाई देने लगते हंै. त्वचा
को पानी या साबुन से धोने से त्वचा पर जमी धूल, मिट्टी, पसीने की चिपचिपाहट, दुर्गंध
तो दूर हो जाती है लेकिन डेड सेल्स अच्छी तरह से नहीं निकल पाती है. इसलिए त्वचा पर
डेड सेल्स को अच्छी तरह से निकलने के लिए कुछ खास उपाय की आवश्यकता होती है.
डेड सेल्स
निकालने के उपाय
प्यूमिक स्टोन
–
प्यूमिक स्टोन
से रगड़कर त्वचा पर से डेड सेल्स को आसानी से हटाया जा सकता है. त्वचा पर हल्के हाथों
से प्यूमिक स्टोन को रगड़ने से डेड सेल निकल जाते है. पैर की एड़िया के डेड सेल निकालने
के लिए प्यूमिक स्टोन इस्तेमाल करें. इसे मुलायम त्वचा पर जोर-जोर से न रगड़े. इससे
त्वचा को नुकसान पहुंच सकता है.
बाॅडी ब्रशिंग
–
बाॅडी ब्रशिंग
द्वारा त्वचा पर जमे डेड सेल को हटाना बहुत ही आसान है. इसके लिए पूरे शरीर पर साबुन
लगाने के बाद ब्हेजिटेबल ब्रश या प्लास्टिक के साॅफ्ट ब्रश को हल्के हाथों से त्वचा
पर रगड़ना चाहिए. बाॅडी ब्रशिंग से त्वचा पर जमे डेड सेल अच्छी तरह से निकल जाते है.
त्वचा पर रक्त संचार बढ़ता है. रोमकूप अच्छी तरह से खुल जाते हैं और त्वचा की सारी गंदगी
दूर हो जाती है.
स्क्रब –
स्क्रब द्वारा
त्वचा के डेड सेल्स को आसानी से निकाला जा सकता है. स्क्रब करने के पहले त्वचा को माइल्ड
साॅप से अच्छी तरह से धो लें. इसके बाद होममेड स्क्रब द्वारा आप त्वचा को अच्छे से
साफ कर लें. सप्ताह में एक बार त्वचा पर स्क्रब जरूर करना चाहिए. इससे डेड सेल्स अच्छे
से निकल जाते हंै और त्वचा दमकती रहती है.
स्टीम –
यदि आपके
त्वचा पर मुहांसे है तो पहले स्टीम लें. इससे रोम छिद्र खुल जायेंगे. इसके बाद मिल्क
बार से चेहरे को अच्छे से साफ कर लें. इससे त्वचा की गंदगी दूर होने के साथ-साथ डेड
सेल भी निकल जाएंगें. त्वचा पर अधिक मुहांसे होने व त्वचा अधिक सेसेंटिव होने पर डाक्टर
को दिखाएं.
फेस पैक –
फेस पैक चेहरे
और गर्दन के डेड सेल्स को हटाने का अच्छा उपाय है. फेस पैक को चेहरे पर लगाएं. सूख
जाने पर हल्के हाथ से रगड़कर निकल लें. इसके बाद ठंडे पानी से त्वचा को अच्छे से साफ
कर लें. आप घरेलू फेस पैक का इस्तेमाल कर सकती है.
फेस मास्क
–
फेस मास्क
चेहरे और गर्दन के डेड सेल्स को हटाने का अच्छा उपाय है. फेस मास्क को जब त्वचा पर
लगाया जाता है तब यह एक पारदर्शी परत बनकर ढ़ाक लेता है. सूखने के बाद इस परत को खींच
कर निकाल दिया जाता है. आप घरेलू फेस मास्क का इस्तेमाल कर सकती है.
फैंडर्स आप
इन घरेलु चीजों को आसानी से इस्तेमाल करके त्वचा से डेड सेल को निकाल सकती है. फैंडर्स
सौंदर्य से संबंधित और अधिक जानकारी के लिए मेरा युटूब चैनेल ‘र बैठै सौंदर्य उपचार
Aparna Majumdar’ जरूर देखें.
No comments:
Post a Comment