Friday, August 24, 2018

Ghar Baithe Beauty Tips | दिखना है 20 का तो अपनाएं ये ब्युटी टिप्स

Ghar Baithe Beauty Tips |  दिखना है 20 का तो अपनाएं ये ब्युटी टिप्स





  



जब हमारी उम्र 40 के पार हो जाती है तो चेहरे पर हल्की रेखाएं दिखनी लगती है. किसी किसी के चेहरे पर झुर्रिया भी नजर आने लगती है. बढ़ती उम्र के साथ आपकी त्वचा में भी कई तरह के परिवर्तन होते हैं जिन्हें पूरी तरह रोकना आपके बस में नहीं होता है।

वर्तमान समय में प्रदूषण, तनाव और जीवनशैली की समस्याओं की वजह से समय से पहले ही व्यक्ति उम्र से अधिक दिखने लगता है। उसके त्वचा पर झुर्रिया दिखाई देने लगती है। ऐसे में अपनी त्वचा का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है। यहां ब्युटी से बढ़ती उम्र के असर के साथ साथ झुर्रियों से भी राहत पा सकते हैं।
आइए जानते हैं कैसे...

अंडे का पैक


अगर आपको अंडे की महक से परेशानी नहीं है तो अंडे का सफेद भाग आपके लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है। अंडे के सफेद भाग को एक बाउल में निकालकर अच्छे से फेंट लें और चेहरे पर पैक की तरह लगाएं। सूखने पर चेहरा धो लें।

दही


आपको बाजार में विटामिन ई की कैपसूल मिल जाएगी.
तीन विटामिन ई कैपसूल का ऑयल एक बाउल में डालें और उसमें दो चम्मच दही, आधा चम्मच शहद और आधा चम्मच नींबू का रस मिलाएं। अच्छे से फेंटकर इस पैक को चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट तक छोड़ दें। इसके बाद चेहरे की हल्की मसाज करते हुए पानी से साफ करें।

नारियल तेल


रोज सोने से पहले झुर्रियों पर नारियल तेल से हल्की मसाज करें। नियमित रूप से झुर्रियों पर नारियल तेल लगाने से झुर्रियां कम हो जाती हैं।

अंगूर से करें मसाज


हरा अंगूर का दाना लें। इसके गुदे से झुर्रियों वाली त्वचा पर हल्की मसाज करें कम से कम 20 मिनट तक मसाज करें और फिर गुनगुने पानी से धो लें।

शहद और अदरक का पैक


एक चम्मच शहद में अदरक पीस कर मिलाएं और पेस्ट तैयार करें।
इसे झुर्रियों पर लगाने से झुर्रियां तो कम होंगी ही, साथ ही त्वचा का ग्लो बरकरार रहेगा।

कपूर का तेल


झुर्रियां हटाने के लिए आंखों के आस-पास व गर्दन पर कपूर के तेल की मसाज करें।
झुर्रियां दूर करने के लिए यह कारगर उपाय है।

No comments: