बालों के अनुसार घरेलु कंडीश्नर Hair conditioner according to hair
बालों में शैंपू करने से उनमें ऋणात्मक विधुत प्रवाहित होने लगता है जिससे बाल एक-दूसरे से दूर भागते है. शैम्पू के बाद कंडीशनर करने से इस समस्या से छुटकारा मिल जाता है. कंडीशनर बालों के सौंदर्य के लिए एक बेहतर उपचार है. कंडीशनर में मौजूद तत्व बालों का पी. एच. संतुलन को बनाएं रखते है जिससे बाल आकर्षक, घने और चमकदार बने रहते है. बालों में कंडीशनर उनकी प्रकृति के अनुसार ही करना चाहिए. तभी इसका लाभ होता है अन्यथा बाल बेजान रूखे और झड़ने लगते है. आइए देखते है सामान्य बाल, शुष्क या रूखे बाल, तैलीय बाल में कौन से कंडीशनर का इस्तेमाल करना फायदेमंद होता है.
शुष्क बालों के लिए
- बालों को शैंपू करके अच्छे से धे लें. आधा कप कच्चा दूध लेकर धुले बालों पर लगाएं. 15 मिनट बाद गुनगुने पानी से बालों को साफ कर लें. इससे शुष्क बालों का रूखापन दूर होगा. बालों में अनोखी चमक आएगी.
तैलीय बालों के लिए
- एक कटोरी पानी में एक नींबू का रस और एक चम्मच सिरका लेकर अच्छे से मिलाएं. 15 मिनट बाद बालों को पानी से अच्छी तरह से धो लें.
सामान्य बालों के लिए
- दो चम्मच ग्लिसरीन और एक चम्मच सिरका लेकर अच्छे से मिलाकर इसे गीले बालों पर लगाएं. 15 मिनट बाद बालों को पानी से धो लें.
सभी प्रकार के बालों के लिए
- एक अंडे की जर्दी, पीला वाला हिस्सा, को थोड़े से गुनगुने पानी में मिलाकर बालों में लगाएं. थोड़ी देर बाद बालों को अच्छे से धो लें.
- एक मग पानी में दो चम्मच बीयर मिलाकर बालों में लगाएं. थोड़ी देर बाद बालों को ठंडे पानी से साप कर लें.
- चार चम्मच मेहंदी पाउडर में आधा-चम्मच चायपत्ती मिलाकर बालों में लगाएं. 15 मिनट बाद बालों को पानी से अच्छी तरह से साप कर लें.
- दो चम्मच मेथी-दाने को पानी में 2 घंटे के लिए भिगो दें. फिर उसे पीसकर बालों में लगाएं. 15 मिनट बाद गुनगुने पानी से बालों को अच्छी तरह से धो लें.
बालों को सुखाने के लिए
- गीले बालों को हल्के हाथों से रोएंदार टाॅवेल द्वारा सुखाएं.
- बालों को हमेशा स्वाभाविक रूप में सूखने दें. बालों को धूप में खड़ी होकर भी नहीं सुखाना चाहिए.
- बालों को हेयर ड्रायर से धीरे-धीरे सेक्शन करके सुखाएं. इसके लिए रोलर ब्रश से थोड़े से बाल लेकर उठाएं और सुखाएं.
- जिन बालों को न लेना होना हो उन्है. मेरल पिन लगाकर अलग कर दें.
- बालों को लंबे, सीधे नीचे की ओर ब्लो करें.
- बालों को जितना उठाव देना है, उतना ब्रश ऊपर लेकर सुखाएं.
- बालों को साइड्स से रोल करते हुए सुखाएं.
- बालों को कापफी नज़्ादीक से हीट न दें. इससे बालों को नुकसान पहुंचता है.
- ड्रायर को बालों की जड़ों से लगभग दो-तीन सेंटीमीटर की दूर पर रखकर ही सुखाएं.
- बालों को अधिक समय तक ब्लो ड्राई न करें इससे बालों को नुकसान पहुंचता है. बाल अपनी चमक खो देते है.
No comments:
Post a Comment