#beautytipshindi #skincarehindi #gharbaithesoundaryaupchar
Face Pack : तुलसी के फेस पैक से पाएं दमदार खूबसूरती
तुलसी में बहुत सारे औषधीय गुण पाए जाते हैं जो शरीर को स्वस्थ रखने के अलावा तुलसी से तैयार फेस पैक कई तरह की स्किन प्रॉब्लम को दूर करते हैं.
इससे चेहरे पर प्राकृतिक निखार आता है. तुलसी में औषधीय गुण होने की वजह से किसी तरह का साइड-इफैक्ट भी नहीं होता है. आप सभी जानते है कि त्वचा चार तरह की होती है, सामान्य त्वचा, रूखी त्वचा, तैलीय त्वचा और मिश्रित त्वचा. त्वचा के अनुसार ही अलग-अलग स्किन प्रॉबल्म होते है. आइए जाते है तुलसी के फेस पैक के बारे में.
तुलसी और दही का फेस पैक
2 चम्मच दही में एक चम्मच तुलसी का पाउडर मिलाकर चेहरे पर लगाएं. जब यह पैक सूख जाए तब इसे ठंडे पानी से धो लें. यह फेस पैक डेड स्किन और त्वचा के रूखेपन को दूर करने के लिये एक अच्छा उपाय है.तुलसी और शहद का फेस पैक
20 से 30 तुलसी के पत्तों को पीस कर उसका रस निकाल लें. इस रस को आधा चम्मच बेसन और कुछ बूंद शहद के साथ मिला कर चेहरे पर लगाएं और कुछ देर के बाद चेहरे को पानी से धो लें. गर्मी की वजह से चेहरे पर होने वाली जलन में राहत मिलती है.तुलसी और मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक
एक-एक चम्मच तुलसी पाउडर, चंदन पाउडर, ऑलिव ऑइल, मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल को मिलाकर पेस्ट तैयार करें. इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं. सूखने पर ठंडे पानी से चेहरा धो लें. यह पेस पैक हर तरह के स्किन वाले लगा सकते है.तुलसी और नीम का फेस पैक
तुलसी और नीम की पत्तियों को एक साथ धो लीजिये। फिर इन्हें पानी मिल कर पीस लें और फिर पेस्ट में दो लौंग मिला लें। तैयार पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं। पैक को 30 मिनट तक लगाए रखने के बाद ठंडे पानी से धो लें। लौंग से चेहरे के सारे दाग धब्बे साफ हो जाएंगे। इस पैक को लगाने से मुंहासों के निशान साफ होगें तथा चेहरा साफ होगा।तुलसी और ओटमील
अगर स्किन को गोरा बनाना हो तो, 1 चम्मच तुलसी पाउडर को 1 चम्मच ओटमील पाउडर तथा उतनी ही मात्रा दूध पाउडर और पानी के साथ मिक्स करें। चेहरे को धो कर इस पैक को लगाएं और फिर खूब ठंडे पानी से धो लें। इस पैक को लगाने के बाद तुरंत धूप में ना निकलें। हफ्ते में तीन बार इसे लगाएं और फिर रिजल्ट देखें।तुलसी और टमाटर
जिन लड़कियों के चेहरे पर मुंहासे निकलते हो उनके लिए यह फेसपैक काफी फायदेमंद है। इसे बनाने के लिए सबसे पहले टमाटर के गुदा लेकर उसमें तुलसी की पत्तियों का पाउडर मिलाएं। अब इस पेस्ट कुछ देर तक चेहरे लगाएं और फिर ठंडे पानी से धो लें।तुलसी में बहुत सारे औषधीय गुण पाए जाते हैं जो शरीर को स्वस्थ रखने के अलावा तुलसी से तैयार फेस पैक कई तरह की स्किन प्रॉब्लम को दूर करते हैं. इससे चेहरे पर प्राकृतिक निखार आता है. तुलसी में औषधीय गुण होने की वजह से किसी तरह का साइड-इफैक्ट भी नहीं होता है. आप सभी जानते है कि त्वचा चार तरह की होती है, सामान्य त्वचा, रूखी त्वचा, तैलीय त्वचा और मिश्रित त्वचा. त्वचा के अनुसार ही अलग-अलग स्किन प्रॉबल्म होते है. आइए जाते है तुलसी के फेस पैक के बारे में.
इन्हें भी पढ़े :- Business Ideas, Women Business, Hindi Crime Story, Jobs, Status Hindi, Ghar Baithe Business, Beauty Tips, Love Mantra, Shayari, Suvichar, Prerak Kahani, Laghu Kath, Trending News
Read This :