#beautytipshindi #skincarehindi #gharbaithesoundaryaupchar
Beauty tips : दो मिनट में बनाएं होठो को आकर्षक और सुंदर
खूबसूरत और मुलायम होठ किसी की भी खूबसूरती में चारचांद लगा देते हैं. लेकिन आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी, प्रदुषण, बदलता मौसम होठों की सुंदरता को चुरा लेता है जिससे वो बेजान सी लगने लगती हैं लेकिन अब घबराएं नहीं, आज हम बताने जा रहे होठों की खूबसूरती को बनाएं रखने के कुछ आसन से घरेलू टिप्स.
गुलाबी होठ महिलाओं के चेहरे के आकर्षण का मुख्य केंद्र हैं. अगर आप होठों को गुलाबी बनाएं रखना चाहती हैं तो ग्लिसरीन का नियमित प्रयोग करें.
- कई बार धूम्रपान या फिर दूसरे कारणों से होठ काले पड़ने लगते हैं. इस समस्या से बचने के लिए ग्लिसरीन लगाएं, होठों का कालापन दूर हो जाएगा है.
- होठों के लिए ग्लिसरीन नैचुरल लिप बॉम का काम करती है. यह होठों की कोशिकाओं को उत्तेजित कर इसे जीवंत बना देती है. ग्लिसरीन को चाहें तो सीधे तौर पर होठों पर लगा सकती हैं या फिर इसे किसी दूसरी चीजों के साथ मिलाकर भी लगा सकती हैं.
Read This :- Face Pack : तुलसी के फेस पैक से पाएं दमदार खूबसूरती
- शुष्क हवाओं के कारण होठ सूख जाते हैं और उन पर पपड़ी जम जाती है कई बार उनसे रक्त स्राव भी होने लगता है. ऐसे में ग्लिसरीन का प्रयोग करने से पपड़ी हटती है साथ ही होठों से निकलने वाला खून भी बंद हो जाता है.
- शुष्क हवाओं के कारण होठ फटने लगते हैं. होठों को मुलायम बनाने रखने के लिए दो-तीन बूंद ग्लिसरीन तथा दो-तीन बूंद नीबू का रस मिलाकर होठों पर लगाने से होंठ मुलायम रहते हैं और फटे होठों की समस्या दूर होती है.
इन्हें भी पढ़े :- Business Ideas, Women Business, Hindi Crime Story, Jobs, Status Hindi, Ghar Baithe Business, Beauty Tips, Love Mantra, Shayari, Suvichar, Prerak Kahani, Laghu Kath, Trending News
Read This :