Sunday, January 24, 2021

हर बीमारी का इलाज करने में कारगर है एलोवेरा | एलोवेरा के चमत्कारी लाभ

 
Aloevera Ke Fayde In Hindi



Aloevera Ke Fayde In Hindi | एलोवेरा के चमत्कारी लाभ | हर बीमारी का इलाज करने में कारगर है एलोवेरा 


 
एलोवेरा को ग्वारपाठा, धृतकुमारी के नाम से भी जाना जाता है. एलोवेरा एक छोटा सा कटीला पौधा होता है जिसकी पत्तियों में ढेर सारा तरल पदार्थ भरा होता है. एलोवेरा में 200 प्रकार के अदभूत तत्व पाएं जाते हैं. इसमें पाएं जाने वाले मिनरल्स, विटामिन्स, एंजाइम, फैटी एसिड काफी लाभदायक होते हैं. जो स्वास्थ्य और सौंदर्य के लिए लाभदायक होते हैं. एलोवेरा के रस में रोग प्रतिरोधक तत्व मौजूद होते है जो शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाते है जिससे शरीर में चुस्ती फुर्ती बनी रहती है.


खून की कमी होने पर

एलोवेरा शरीर में खून की कमी को दूर करके रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है. यह खून की कमी को दूर करता है और हीमोग्लोबिन के लेबल को बराबर रखता है. 

अर्थराइटिस 

अर्थराइटिस जिसे आम बोलचाल की भाषा में गठिया रोग भी कहते है. इसमें जोड़ों मंे गांठे बन जाती है और काफी पीड़ा होती है. एलोवेरा के दो फंक कर इसमें हल्दी भरकर हल्का गर्म कर लें और प्रभावित भाग पर लगाकर बांध दे. लगातार ऐसा एक सप्ताह तक करने से जोड़ों के दर्द, मोच, सूजन में आराम मिलता है. 


पेट संबंधी गड़बड़ी 

पेट संबंधी कोई भी गड़बड़ी होने पर 20 ग्राम एलोवेरा के रस में शहद और नींबू मिलाकर सेवन करें. यह पेट की बीमारी को दूर करता है साथ ही साथ यह पाचनक्रिया को बढ़ाता है.

कोलेस्टाॅल 

शरीर में मोटापा होने से कोलेस्टाॅल तेजी से बढ़ता है. एलोवेरा का जूस कोलेस्टाॅल को कम करने में महत्वपूर्ण काम करता है.


सौंदर्य के लिए

एलोवेरा एक अच्छे किस्म के फेसवाश का भी काम करता है. यह त्वचा में आने वाली बेरौनकता, लचीलापन की कमी, शुष्कता आदि समस्या को दूर कर त्वचा को चमकदार, मुलायम व जवान बनाता हैं. 

बालों के लिए फायदेमंद

एलोवेरा को बालों में इस्तेमाल करने से बाल का झड़ना, सफेद होना, बालों का रूखापन जैसी समस्याएं दूर होती है. एलोवेरा जेल को बालों की जड़ों में कम से कम एक घंटा तक लगाकर रखें. इसके बाद पानी से धो लें. ऐसा महिने में सिर्फ दो बार ही करें. इससे बाल काले, घने, चमकीले आकर्षक और लंबे होते हैं.


अल्टावायलेट किरणों से 

त्वचा काफी नरम और संवेदनशील होती है. धूप में घर से बाहर निकलने से पहले शरीर पर एलोवेरा जेल लगाना चाहिए. इसमें अल्टावायलेट किरणों से लड़ने के गुण होते है. इसमें पाया जाने वाला एंटी आॅक्सीडेंट गुण त्वचा की नमी को कम नहीं होने देता है. 

स्किन के लिए

एलोवेरा का जूस पीने से त्वचा की नमी बरकरा रहती है और त्वचा चमकदार दिखती है यह त्वचा के लचीलेपन को बढ़ाकर खूबसूरत बनाता है. 


दाग धब्बों के लिए

यह रूखी त्वचा की समस्या, झुर्रियां, चेहरे के दाग धब्बे, आंखों के नीचे के काले घेरे को दूर करता है. 

शुष्कता दूर करने के लिए

एलोवेरा में काफी मात्रा में माइश्चराइजिंग तत्व होते हैं जो त्वचा को भरपूर नमी देते हैं जिससे त्वचा की शुष्कता दूर होती है. इसे नियमित इस्तेमाल करना काफी उपयोगी होता है.

काली व बेजान स्किन

यदि आपकी त्वचा सूर्य की पैराबैगनी किरणांे के संपर्क में आकर काली व बेजान हो गई है तो एलोवेरा के रस में कुछ बूंदे नींबू का रस मिलाकर लगाएं. कुछ ही दिनों में चेहरा पहले जैसा दमकने लगेगा.


कील मुहांसे

एलोवेरा कील मुहांसे और पिंपल्स का बड़ा दुश्मन है. एलोवेरा में एंटी बैक्टिरियल तत्व होते हैं जो मुंहासों को दूर करते हैं. इसमें पाएं जाने वाले पाॅलिसैशॅइड्स नामक तत्व नई कोशिकाओं की वृद्धि करते हैं. साथ ही मुंहासे के दागों को दूर कर चेहरे को चमकदार बनाते हंै.

झुर्रिया 

उम्र बढ़ने के साथसाथ त्वचा पर झुर्रिया पड़ गई है तो एलोवेरा का रस त्वचा पर नियमित लगाएं. एलोवेरा में पाएं जाने वाले तत्व त्वचा को पोषण देकर कुछ ही दिनों में त्वचा की पोर को टाइट कर देते हैं. जिससे झुर्रिया खत्म हो जाती है. उम्र को 10 साल कम करने का इससे अच्छा कोई उपाय नहीं है. इसका नियमित इस्तेमाल करने पर लाभ मिलता है. 

घाव व जख्म

एलोवेरा में पाएं जाने वाले तत्व में एंटी सेप्टिक गुण होते हैं जो जख्मों को शीघ्र भरने में मदद करते हैं. कटने या फटने पर उस स्थान पर तुरंत एलोवेरा लगाने से खून बहना बंद हो जाता है. 

आग या एसिड से जलने पर

एलोवेरा में पानी की मात्रा अधिक होने की वजह से आग या एसिड से जलने वाले स्थान पर लगाने से जल्दी ठंडक व राहत मिलती है. उस स्थान पर दांग की संभावना भी कम होती है.  



No comments: