Wednesday, December 28, 2016

बालों के लिए कंडीश्नर

ghar baithe soundarya upchar | hair care tips hindi | बालों के लिए कंडीश्नर



ghar baithe soundarya upchar | hair care tips hindi | बालों के लिए कंडीश्नर


हलो फ्रेंड्स,

मेरे इस ब्लाॅग में आपका स्वागत है. मैं अपर्णा मजूमदार अब तक आप मुझे प्रतिष्ठि पत्र-पत्रिकाओं में पढ़ते रहे हैं. सौंदर्य पर मेरी कई पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी है।

अब मैं ब्लाॅग ‘घर बैठे सौंदर्य उपचार’के माध्यम से आपके सामने उपस्थित हूं इस ब्लाॅग के माध्यम से प्राकृतिक और परंपरागत संसाधनों के इस्तेमाल के बारे में बताऊंगी जो आपकी रसोईघर व आसपास में छिपा हुआ है, तो फ्रेंड्स आते है हम अपने टाॅपिक पर........

आज हमारा टाॅपिक है बालों में उनकी प्रकृति के अनुसार कौन-कौन सी घरेलू चीजें है, जिन्हें कंडीश्नर के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है जिससे बाल लंबे, घने, काले और आकर्षक दिखे.


आपको बता दूं कि त्वचा की तरह बालों की प्रकृति भी भिन्न भिन्न होती है. जैसे सामान्य बाल, शुष्क या रूखे बाल, तैलीय बाल. उन्हीं के अनुसार बालों में कंडीशनर की आवश्यकता होती है.

बालों में शैम्पू करने के बाद कंडीशनर करना बहुत ही जरूरी होता है. क्योंकि शैंपू करने के बाद बालों में ऋणात्मक विधुत आवेश प्रवाहित होने लगता है जिसके कारण बाल एक-दूसरे से दूर भागते हैं. ऐसे में बालों को मनपसंद स्टाइल में संवारना मुश्किल होता है. शैम्पू के बाद कंडीशनर लगाने से यह समस्या दूर हो जाती है. शैंपू करने से बालों का पी. एच. संतुलन भी बिगड़ जाता है जिससे बाल रूखे-सूखे हो जाते हैं. कंडीशनर में मौजूद तत्व बालों को होने वाले नुकसान से बचाते हैं.

बाजार में कई तरह के कंडीशनर पाएं जाते हैं. लेकिन इन कंडीशनरों में केमिकल्स होते है जो बालों को नुकसान पहुंचाते हैं. इसलिए बालों को सुंदर और स्वस्थ बनाएं रखने के लिए घरेलु कंडीशनरों का उपयोग करना चाहिए. यह पुर्ण रूप से प्राकृतिक होते हैं. इन घरेलु कंडीशनर से बालों को कोई नुकसान भी नहीं होता है. ...........More