Tuesday, December 11, 2018

What is skin | Types of skin | How to recognize the skin

#beautytipshindi #skincarehindi #gharbaithesoundaryaupchar

#beautytipshindi #skincarehindi #gharbaithesoundaryaupchar
What is skin | Types of skin | How to recognize the skin

What is skin | Types of skin | How to recognize the skin | त्वचा का सौंदर्य 


नारी के सौंदर्य वधर्न का मुख्य आधर उसकी त्वचा है। चेहरा शरीर का वह हिस्सा है, जिस पर सबका ध्यान सबसे पहले जाता है। चेहरे का आकर्षण बनाएं रखने के लिए जरूरी है कि त्वचा आकर्षक, सुंदर, स्वच्छ, कोमल, चिकनी, कांतिमय, आभापूर्ण हो। इसके लिए त्वचा की सही और नियमित देखभाल की आवश्यकता होती है।
त्वचा पर जलवायु, वातावरण, तनाव, आहार आदि का प्रभाव शीघ्र पड़ता है। त्वचा को आकर्षक बनाए रखने के लिए त्वचा की उचित देखभाल, सपफाई, तथा आवश्यक तत्वों द्वारा त्वचा को पोषण देने की आवश्यकता होती है। त्वचा की उचित देखभाल के लिए त्वचा के प्रकार के बारे में मालूम होना जरूरी है। त्वचा के प्रकार के बारे में मालूम हो जाने पर उसकी देखभाल करने में आसानी होती है। मूल रूप से त्वचा के पांच प्रकार होते हैं।

त्वचा के प्रकार Types of skin

1. सामान्य त्वचा normal skin
2. तैलीय त्वचा oily skin
3. रूखी त्वचा Dry Skin
4. मिश्रित त्वचा Combination skin
5. संवेदनशील त्वचा Sensive skin

त्वचा को कैसे पहचानें? How to recognize the skin?

प्रथम प्रयोग First experiment

  • सुबह उठकर चेहरा धेने के पहले टिशू पेपर टेस्ट करें, इसके द्वारा बड़ी आसानी से त्वचा के प्रकार की पहचान की जा सकती है।
  • चार अलग-अलग टिशू पेपर लेकर उस पर माथा, गाल, नाक, ठोड़ी लिखें। लिखे अनुसार टिशू पेपर को माथा, गाल, नाक, ठोड़ी पर हल्के-हाथों से दबाएं, ध्यान रहे उसे रगड़े नहीं।
  • सभी टिशू पेपर पर तेल होने पर आपकी त्वचा oily skin तैलीय त्वचा है।
  • नाक, ठोड़ी, और माथे के टिशू पेपर पर तेल तथा गालों वाले टिशू पेपर पर बिलकुल भी तेल न होने पर Combination skin मिश्रित त्वचा है।
  • किसी भी टिशू पेपर पर तेल न होने पर आपकी Dry Skin त्वचा रूखी या normal skin सामान्य त्वचा है।
  • ड्राई या नार्मल स्किन को पहचानने के लिए आप अपने चेहरे को बेसन या आटे से अच्छी तरह धे लें।
  • इसके बाद यदि त्वचा खिंची-खिंची महसूस करें, तो आपकी त्वचा ड्राई है।
  • यदि त्वचा मुलायम, लचीली महसूस करें तो त्वचा नार्मल है। 
  • सेंसिटिव यानी संवेदनशील त्वचा पर कील, मुहांसे की भरमार होती है।



द्वितीय प्रयोग Second experiment

आपकी त्वचा किस प्रकार की है। इसे जानने के लिए द्वितीय परीक्षण कर सकते हैं।
1 सुबह-सुबह त्वचा कैसी लगती है?
A. खिंची-खिंची या रूखी-सूखी?
B. नरम- मुलायम
C. सामान्य

2. सुबह से दोपहर तक त्वचा कैसी रहती है?

A. बेजान, रूखी
B. चमकदार
C. टी जोन वाले हिस्से पर चमक

3. साबुन से धेने पर त्वचा कैसी लगती है?

A. साफ
B. रोमछिद्र दिखाई देते हैं
C. नाक के आसपास रोम छिद्र




 उत्तर A है तो आपकी Dry Skin (त्वचा रूखी) है। उत्तर B होने पर Ayli skin (त्वचा तैलीय) तथा उत्तर C होने पर त्वचा मिश्रित काॅम्बिनेशन है।