#beautytipshindi #skincarehindi #gharbaithesoundaryaupchar
![]() |
Gulab Ke 7 Anokhe Saudrya upay |
गुलाब का फूल दिखने में जितनी खूबसूरत होती है. इसमें सौंदर्य को निखारने के अद्भूत गुण होते हैं. हजारों वर्ष पुराने आयुर्वेद शास्त्र में गुलाब की खूबियों के बारे में उल्लेख मिलता है. गुलाब के फूल स्वाद में कड़वे व कुछ तीखे होते हैं. इनमें रस व रक्त धातु को शुद्ध करने वाले, पचने में हल्के, चेहरे के रंग को साफ करने व त्वचा को निखारने वाला होता हैं.
गुलाब का फूल दिखने में जितनी खूबसूरत होती है. इसमें सौंदर्य को निखारने के अद्भूत गुण होते हैं. हजारों वर्ष पुराने आयुर्वेद शास्त्र में गुलाब की खूबियों के बारे में उल्लेख मिलता है. गुलाब के फूल स्वाद में कड़वे व कुछ तीखे होते हैं. इनमें रस व रक्त धातु को शुद्ध करने वाले, पचने में हल्के, चेहरे के रंग को साफ करने व त्वचा को निखारने वाला होता हैं.
आइये जानते हैं गुलाब से सौंदर्य निखाने के खास उपाय के बारे में
एक चम्मच गुलाबजल, दो चम्मच खीरे का रस, एक चम्मच चन्दन पाउडर, एक चम्मच पिसी हुई खसखस और एक चम्मच नारियल पानी मिलाकर चेहरे पर लगाएं. सूखने पर चेहरा पानी से धो लें. इस फेसपैक के प्रयोग से त्वचा का सांवलापन दूर होता है. सप्ताह में दो बार यह प्रयोग करें.गालों का सौंदर्य और उसकी लालिमा बनाए रखने के लिए उन पर नियमित गुलाब की ताजी पंखुड़िया मलना चाहिए.
आधा चम्मच मक्खन या मलाई, दो-तीन बूंद नींबू का रस और दो-तीन बूंद गुलाबजल इन तीनों को मिलाकर ठीक से फेंट लें. इसे फटे होंठ पर लगाने से वह जल्दी भर जाते है.
गुलाब की पंखुड़ियों के साथ थोड़ी-सी मलाई होंठों पर लगाएं. इससे होंठों की प्राकृतिक लालिमा बनी रहती है.
यदि होंठों पर अधिक कालापन दिखाई दे तो गुलाब की पंखुड़ियां पीसकर या कच्चे दूध को रूई के फाहे में लेकर दिन में दो-तीन बार लगाएं. इससे होंठों का कालापन दूर हो जाता है.
दो चम्मच उड़द की दाल को गुलाबजल में रात भर के लिए भिगो दें. सुबह उसे पीसकर पेस्ट बना लें. इसे गर्दन पर लगाएं. आधे घंटे बाद ठंडे पानी से साफ कर लें. यह गर्दन की ठीक से सफाई कर देता है.
एक चम्मच बेसन, दो चम्मच गुलाबजल मिलाकर पीठ पर लगाएं. सूखने पर रगड़-रगड़ कर छुड़ाएं. यह पीठ के मैल को साफ कर देता है.
नाभि के कालापन दूर करने के लिए थोड़ी सी मुलतानी मिट्टी, दो बूंद नींबू का रस और दो बूंद बादाम का तेल इन तीनों को गुलाबजल में मिलाकर पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को नाभि पर अच्छे से लगाएं. 15 मिनट बाद अच्छे से साफ कर लें.
Read This :- Natural beauty tips for skin Glow | चेहरे का रंग निखारे ये ब्यूटी टिप्स | Aparna Mazumda
एक चम्मच कच्चा दूध, एक चम्मच गुलाबजल, तीन-चार चम्मच जैतून का तेल मिलाकर हाथों पर अच्छे से मलें. हाथ नर्म, मुलायम व कोमल बनेंगे.
एक चम्मच टमाटर का रस, एक चम्मच खीरे का रस और एक चम्मच गुलाबजल मिलाकर चेहरे पर लगायें. बीस मिनट बाद ठण्डे पानी से धो लें. प्रतिदिन इस लेप का प्रयोग करने से त्वचा निखर उठेगी.
इन्हें भी पढ़े :- Business Ideas, Women Business, Hindi Crime Story, Jobs, Status Hindi, Ghar Baithe Business, Beauty Tips, Love Mantra, Shayari, Suvichar, Prerak Kahani, Laghu Kath, Trending News
Read This :