मिनटों में खुद को करें ग्रुम Beauty Tips for face : Skin par glow lane ke liye
आप हमेशा बीजी रहती है. पार्टी में जाने के लिए आपके पास तैयार होने का वक्त नहीं है. आप जैसेतैसे खुद को तैयार करती है और पार्टी पहुंच जाती है. वहां दूसरो को देखकर अपनी और उनमें तुलना कर परेशान होती रहती है.
इस परेशानी से बचने के लिए यहां कुछ टिप्स दिए जा रहे हैं. जिन्हें अपना कर आप मिनटों में खुद को ग्रुम कर सकती है. हालांकि यहां बताए गए उपाए पूरी तरह से मेकओवर नहीं करती है लेकिन इनका इस्तेमाल कर आप का चेहरा गोलो करने लगेगा और दिनभर की थकान भी चेहरे पर नजर नहीं आएगी।
- फेस औफ
किसी पार्टी में जाने के पहले आपके पास फेशियल करवाने का टाइम नहीं है. ऐसे में फेस मास्क ट्राई करें. चेहरे को अच्छी तरह से फेश वौश से सफ कर अच्छी कंपनी का फेस मास्क लगा लें. फेस मास्क के लिए आप ओरेंज पील, नीम मास्क आदि का इस्तेमाल कर सकती है.
मास्क न होने पर आप मुलतानी मिट्टी का भी इस्तेमाल कर सकती है. मास्क सूख जाने के बाद आराम से इसे छुड़ा लें. इसके बाद ठंडे पानी में माइश्चराइजर की कुछ बूंदें डाल कर हल्के हाथों से चेहरे पर दो मिनट तक मसाज करें. बाद में पानी से साफ कर लें. इससे आपका चेहर खिल उठेगा.
- हेयर केयर
पार्टी में जाने के पहले बालों में शैम्पू कर लें. हो सके तो शैम्पू करने के पहले बालों में मसाज कर लें. इससे बालों की
खूबसूरती बड़ जाएगी.
बाल यदि अधिक आॅयली है तो बालों पर टेल्कम पाउडर छिड़क लें. पाउडर आॅइल को सोख लेगा. चेहरे के अनुसार बालों का स्टाइल करें.
- स्किन टचअप
स्किन को शाइन करना जरूरी है. तभी आप पार्टी में अलग नजर आएंगी. इसके लिए गुनगुने पानी में साल्ट डाल कर हाथों, पैरों और बैक को स्क्रब करें. बाद में बेबी औयल लगाए. स्किन ड्राई होने पर माइश्चराइजर लगाए. ऊपर से साइनिंग पाउडर लगा लें.
- सेक्सी आइज
आखों की थकान दूर करने के लिए आंखों पर बर्फ के क्यूब रखें. आंखों को डिफाइन करने के लिए आई क्रीम या जेल लगाए. आंखों को सेक्सी दिखाने के लिए ग्रे, ब्लू या ब्लैक कलर का मस्करा लगा सकती है.
डार्क सर्कल होने पर ब्लैक आई लाइनर की बजाय ब्लू आई लाइनर लगाए. आई लैशेज पर हल्का सा आइल लगाए इससे वह साफ्ट और शेप में आ जाता है. आईबाॅन पर हाइ लाइटर लगाना न भूलें.
- माउथवाश
पार्टी में जाने से पहले दांतों पर अच्छे से ब्रश कर लें. इससे दांत चमक उठेंगे और चेहरा भी खिल उठेगा. बाहर निकलने के पहले माउथवाश जरूर लें. इससे मुंह से बदबू नहीं आएगी.
- रोजी लिप
आप पार्टी में जा रही है तो कई कलर के लिपिस्टि के साथ आप खेल सकती है. लिप पेंसिल से आउट लाइन बना कर ब्राइट, आॅरेंज, पर्पल शेड के लिपिस्टिक लगाएं. एक्स्टा लिपिस्टिक को ब्लाट पेपर से दबाकर निकाल दें.
- साफ्टी परफ्यूम
पार्टी में जाना है तो तेज भड़कीलें परफ्यूम का इस्तेमाल करें. परफ्यूम अधिक टाइम तक रूके इसके लिए पल्स प्वाइंट पर यानी कलाई, कनपटी, गर्दन, बगल आदि स्थानों पर लगाए. परफ्यूम से एलर्जी होने पर डियोडेरेंट का इस्तेमाल कर सकती है.