Monday, February 4, 2019

dudh ka upyog | How to remove double chin | gharelu nuskhe

#beautytipshindi #skincarehindi #gharbaithesoundaryaupchar

#beautytipshindi #skincarehindi #gharbaithesoundaryaupchar
dudh ka upyog |  How to remove double chin | gharelu nuskhe

dudh ka upyog |  How to remove double chin | gharelu nuskhe

 दूध से पाएं चांद जैसा निखार, खिली-खिली त्वचा
डबल चिन की शिकायत दूर करने के लिए अपनाएं इन उपायों को


दूध और कुछ खास चीजों के बारे में नियमित इस्तेमाल से कुछ ही दिनों में डबल चिन की शिकायत दूर होगी और चेहरा नेचुरल ग्लो करने लगेगा.

पोषक तत्वों से भरपूर दूध स्किन के लिए भी काफी उपयोगी होता है. दूध का उपयोग करके आप कुछ ही मिनटों में खूबसूरत, चमकदार और मुलायम स्किन पा सकती हैं. आइए जानते हैं दूध का इस्तेमाल कैसे करें.

- गुलाब की पखुंडियों को पीसकर कच्चे दूध में 30 मिनट तक भिगोकर रखे. इसके बाद इस पेस्ट को हाथ-पैर और चेहरे पर लगाकर कुछ समय तक हल्के हाथों से मलें, सूख जाने पर ठंडे पानी से धो लें, त्वचा मुलायम और चकमदार हो जाएगी.


- स्किन को साफ करने के लिए दूध एक बेहतरीन क्लींजर का काम करती है. कच्चे दूध में कॉटन बाॅल डुबोएं और इससे चेहरे को साफ करें. उसके बाद साफ पानी से चेहरे को धो लें. यदि आप चेहरे को साफ करने के लिए साबुन की बजाएं कच्चे दूध से अपना चेहरा साफ करेंगी तो आपके चेहरे की स्किन चमकदार और मुलायम बनी रहेगी. ध्यान रहे शीत ऋतु में हल्के गर्म पानी से और गर्मी के दिनों में ठंडे पानी से चेहरा धोए.


- ड्राई स्किन के लिए भी दूध लाभकारी है. ड्राई स्किन होने पर प्रतिदिन दो चम्मच दूध की मलाई में एक चम्मच शहद मिलाकर हाथ पैर और चेहरे पर लगाए. इससे स्किन का रूखापन दूर होता है और स्किन ग्लो करने लगती है.


- अक्सर कई महिलाओं को डबल चिन की शिकायत हो जाती है. आप दूध से भी डबल चिन की समस्या से निजात पा सकती हैं. इसके लिए दूध से चिन की मसाज करें और चेहरे को हल्के गर्म पानी से साफ करें.


- डबल चिन होने पर अंडे के सफेद वाले हिस्से में एक चम्मच दूध, एक चम्मच शहद और एक चम्मच नींबू का रस मिलाएं. नियमित रूप से यह फेस मास्क लगाने से भी डबल चिन की समस्या से छुटकारा मिलेगा.

- यदि आप किसी नेचुरल फेस मास्क की तलाश में है तो दूध और शहद का फेस मास्क एक कारगर उपाय है. दूध और शहद के फेस मास्क को चेहरे पर लगाने के 10 मिनट बाद गुनगुने पानी से चेहरा धो लें.




Read This :