#beautytipshindi #skincarehindi #gharbaithesoundaryaupchar ![]() |
chironji : face pack for fair skin | Fairness Beauty Tips for chironji |
Beauty Tips in Hindi : chironji for fairness | chironji for acne | chironji for pigmentation | chironji for skin whitening | chironji ke fayde
चिरौंजी (Chironji / Buchanania lanzan ) जिसे आम बोलचाल की भाषा में चारोली भी कहा जाता है, जो खाने में स्वादिष्ट और स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होती है लेकिन क्या आप जानते है Chironji का उपयोग चेहरे व स्किन की रंगत निखारने के लिए भी किया जाता है. Chironji में मौजूद तत्व त्वचा को प्राकृतिक रूप से गोरा बनाता है. यदि आपकी रंगत गहरी है तो आप Chironji के पेस्ट का इस्तेमाल रंग को साफ करने के लिए कर सकते है.
चिरौंजी (Chironji) एक बहुत ही कारगर सौंदर्य उत्पाद है. इसके इस्तेमाल से चेहरे पर चमक आती है और कील-मुंहासे साफ होते हैं. चेहरे पर दाग हैं तो चिरौंजी को पीसकर प्रभावित जगह पर लगाने से चेहरा बेदाग हो जाता है.
चिरौंजी (Chironji) में हाईप्रोटीन के साथ ही लो कैलोरी होती होती है साथ ही इसमें फाइबर भी होता है जिससे बॉडी क्लीन होती है.
चिरौंजी बीज (Chironji Seed) के पाउडर को थोड़ा सा आटा और दही के साथ मिलाकर चेहरे पर लगाने से यह चेहरे के रंग को साफ करने में मदद करता है.
मुंहासे की समस्या होने पर चिरौंजी के बीजों को ऐलोवेरा के साथ मिलाकर चेहरे पर लगाने से मुंहासे से छुटकारा मिलता है और स्किन स्वस्थ्य और सुंदर होती है.
चेहरे पर चमक लाने के लिए दो चम्मच दूध में आधा चम्मच चिरौंजी (Chironji) को भिगोकर पीस लें. इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद धो लें. इस पेस्ट के नियमित इस्तेमाल से चेहरे की कालिमा कम होती है और चेहरे पर निखार आता है.
धूल मिट्टी, और गर्मी की वजह से चेहरे पर अक्सर फुंसियां निकल आती है. कई बार आॅईली स्किन की वजह से भी फुंसिया निकलती है. चेहरे पर फुंसिया निकलने पर चिरौंजी (Chironji) दवा के तौर पर काम करती है. इससे फंुसिया दूर होती है और चेहरे पर दाग भी नहीं पड़ता.
Read This :- Skin Care : होली में स्कीन को नुकसान होने से बचाएं
चेहरे पर फुंसिया होने पर गुलाब जल में चिरौंजी (Chironji) को पीस कर पेस्ट तैयार कर लें. इस पेस्ट को दिन में दो बार चेहरे पर लगाएं. इससे फुंसिया दूर होती है. पेस्ट लगाने से पहले चेहरे को फेसवास से धो लें. ताकि चेहरे से धूल मिट्टी साफ हो जाएं.
चिरौंजी (Chironji) बालों के लिए भी फायदेमंद होती है. नारियल के तेल में 10 से 20 चिरौंजी (Chironji) डालकर तीन दिन तक धूप में और एक दिन छांव में रख दें. फिर इस तेल को रात में सोने से पहले बालों में लगाएं और सिर को कपड़े से ढांक लें. चिरौंजी (Chironji) में पाया जाने वाला B1, B3 बालों को ग्रो करता है.
इन्हें भी पढ़े :- Business Ideas, Women Business, Hindi Crime Story, Jobs, Status Hindi, Ghar Baithe Business, Beauty Tips, Love Mantra, Shayari, Suvichar, Prerak Kahani, Laghu Kath, Trending News
Read This :