Tuesday, February 5, 2019

Soundarya ke liye besan ka upyog | गोरी और बेदाग त्वचा के लिए बेसन का उपयोग

#beautytipshindi #skincarehindi #gharbaithesoundaryaupchar

#beautytipshindi #skincarehindi #gharbaithesoundaryaupchar
Soundarya ke liye besan ka upyog | गोरी और बेदाग त्वचा के लिए बेसन का उपयोग


Benefits of gram flour for skin | Darkness, pimples, scarves, lifeless skin, white color and soft skin | डार्कनेस, पिंपल्स, दागधब्बों, बेजान स्किन, गोरी रंगत और मुलायम त्वचा के लिए वरदान है Gram flour 

Gram flour (बेसन) एक घरेलू व नैचुरल प्रोडक्ट है.  Gram flour (बेसन) से स्किन को किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं होता. Gram flour (बेसन)  में ऐंटीमाइक्रोबायल होता है, जो त्वचा की गंदगी को सोख लेता है और मृत कोशिकाओं को हटा कर त्वचा को कोमल व चमकदार बनाता है.  Gram flour (बेसन) त्वचा से जुड़ी कई समस्याओं छुटकारा दिलाता है.

तेज धूप, धूलमिट्टी और अन्य कई तरह के प्रदूषण की वजह से चेहरे का नैचुरल ग्लो फीका पड़ने लगता है, चेहरे पर काले दागधब्बे व मुंहासे नजर आने लगते हैं. Gram flour (बेसन) त्वचा से जुड़ी कई समस्याओं जैसे बेजान त्वचा, डार्क स्किन, pimples (पिंपल्स/मुँहासे), दागधब्बों को दूर करने के साथसाथ अनचाहे बालों से भी छुटकारा दिलाता है.

बेसन का उपयोग Gram flour uses खानपान के अलावा बेजान त्वचा में नई जान फूंकने के भी लिए फायदेमंद होता है. प्राचीन काल से बेसन का उपयोग रूप निखारने के लिए किया जाता रहा है. Gram flour (बेसन) के उबटन या पैक को चेहरे को साफ करने और डेड सेल को हटाने के लिए उपयोग किया जाता है.


चेहरे पर अनचाहे बाल होते हैं, जो खूबसूरती को फीका करते हैं. इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए नियमित बेसन का प्रयोग करें. इससे बाल कम हो जाते हैं और चेहरे पर चमक आती है. अगर आप के चेहरे पर बहुत अधिक बाल हैं तो आप बेसन में नीबू का रस, मलाई और चंदन पाउडर मिला कर लगाएं. सूखने के बाद हल्के हाथों से छुटा ले और ठंडे पानी से चेहरा धो लें.

फेसपैक के अलावा बौडी स्क्रब के रूप में भी बेसन काफी फायदेमंद है. Gram flour (बेसन) एक प्राकृतिक स्क्रब है, जो स्किन से मृत कोशिकाओं को हटाता है.

रोज साबुन लगाने के बावजूद शरीर से बदबू आती है तो आप बेसन का इस्तेमाल बॉडी-वॉश की तरह कर सकते हैं. गर्मी के दिनों में शरीर से पसीने की तेज बदबू आने पर बेसन में कच्चा दूध और नीबू का रस मिलाकर पैक तैयार कर लें. इस पैक को नहाने से पहले पूरे शरीर पर लगाएं.

गरमी के दिनों में तेज धूप की वजह से त्वचा झुलस जाती है. ऐसे में बेसन में दही मिला कर चेहरे पर लगाएं. सूखने के बाद अच्छे से साफ कर लें. यह चेहरे को ठंडक प्रदान करने के साथसाथ स्किन के कालेपन को भी दूर करता है.

Gram flour (बेसन) में दही मिलाकर चेहरे पर लगाने से दाग-धब्बे साफ होते है और रंग भी निखरता है.

आमतौर पर ऑयली स्किन Oily skin वाले लोगों को अक्सर मुंहासों की समस्या हो जाती है. अगर आपकी त्वचा भी ऑयली है तो Gram flour (बेसन) का पैक आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित होगा. यह चेहरे से अतिरिक्त तेल सोख लेता है, जिससे मुंहासों की समस्या उत्पन्न ही नहीं होती है.

यदि आप Pimples (मुंहासों) की समस्या से परेशान हैं तो इस समस्या को दूर करने के लिए Gram flour  (बेसन) में शहद और नींबू का रस मिलाकर लगाएं. 2-3 दिन तक लगातार इस लेप का इस्तेमाल करने से पिपंल्स जड़ से दूर होंगे और चेहरे पर कोई निशान भी नहीं रहेगा.



सूर्य की किरणों के सीधा संपर्क में आने की वजह से स्किन काली हो जाती हैं. स्किन के कालेपन को दूर करने के लिए Gram flour (बेसन) में दही, नीबू का रस व हलदी मिला कर लगाएं. 20 मिनट तक रखने के बाद पानी से धो लें. ऐसा सप्ताह में 3 बार करें. आप खुद फर्क महसूस करेंगी.

Gram flour (बेसन) में हल्दी और नारियल तेल मिलाकर पेस्ट तैयार करें. इस पेस्ट को चेहरे, गर्दन और हाथों-पैरों पर लगाने से स्किन का ब्लैकनेस कम होता है और स्किन में निखार आएगा.

Gram flour (बेसन) में नींबू का रस मिला कर चेहरे पर लगाने से ब्लैकहैड्स मिट जाते हैं. साथ ही चेहरे पर चमक आती है.

Gram flour (बेसन) से डार्क सर्कल्स भी दूर होती है. बेसन में संतरे के छिलके व मलाई मिला कर लगाने से डार्क सर्कल्स कम हो जाते हैं और रंग साफ होता है.

झाइयों की समस्या ज्यादातर महिलाओं को होती है. इस वजह से चेहरे की खूबसूरती खराब हो जाती है. इसके लिए Gram flour (बेसन) में खीरे का रस मिलाकर लेप बनाकर चेहरे पर लगाने से झाइयों की समस्या दूर होती है.


अलगअलग प्रकार की त्वचा के लिए बेसन अलग प्रकार से काम करता है. अगर आप की त्वचा औयली है तो आप गुलाबजल के साथ Gram flour (बेसन) का पैक बना कर फेस पर लगाएं और सूखने के बाद धो लें. यह पैक स्किन से अतिरिक्त औयल को सोख लेता है और चेहरा खिलाखिला सा नजर आता है.

ड्राई स्किन होने पर Gram flour (बेसन) में शहद, कच्चा दूध और थोड़ी सी हलदी मिला कर लगाएं. इससे स्किन को मौइश्चराइज मिलता है.


बढ़ती उम्र के साथ झुर्रियों की समस्या होना आम बात है. ऐसे में Gram flour (बेसन) में शहद और हल्दी पाउडर मिलाकर चेहरे और गर्दन पर लगाने से झुर्रियों की समस्या कम हो जाएगी.

Gram flour (बेसन) त्वचा के साथसाथ बालों के लिए भी फायदेमंद है. यह हेयरपैक और हेयरस्पा के रूप में भी काम करता है. यह बालों को स्वस्थ व चमकदार बनाता है. यह बालों को पोषण देता है. जिस से डैंड्रफ की समस्या दूर होती है और बालों में चमक आती है.




Read This :