#beautytipshindi #haircarehindi #gharbaithesoundaryaupchar
Hair Care : होली के रंगों से बालों को बचाएं | टेक्चर अनुसार करें बालों की सुरक्षा
होली पर इस्तेमाल किए जाने वाले रंग, बालों के सबसे बड़े दुश्मन होते हैं. इन रंगों में खतरनाक केमीकल्स होते हैं जो बालों की नेचुरला को बिगाड़ कर रख देते हैं.
बुरा ना मानो होली है, होली का त्यौहार साल में एक बार आता है, हम तो होली खेलेंगे और रंग लगाएंगे भी. होली के दिन आप रंग लगाने से किसी को मना नहीं पाएंगी. ऐसे में बालों को सुरक्षित रखने की तैयारी पहले से ही कर लेना उचित होगा.
बालों को होली के रंगों से सुरक्षित रखने के उपाय बता रही हूॅ. बालों का अपना टेक्चर होता है. किसी के बाल सिल्की, स्ट्रेस, कर्वी, रूखे व आईली होते हैं. बालों के टेक्चर के अनुरूप किस तरह से होली के रंगों से बालों को सुरक्षित रखे, इस बारे में आगे बताएं जा रहे बातों पर ध्यान दें.
यदि आपके बाल घुंघरालें हैं तो जान लें घुंघरालें बालों के क्युटिकल अधिक खुले व बाल रूखे होते हैं जिसकी वजह से जल्दी उलझ व टुट जाते हैं. इनमें प्राकृतिक चमक भी कम होती है. ऐसे बालों को केमीकल्सयुकत रंग काफी नुकसान पहुंचाते हैं.
घुंघराले बाल होने पर रंग खेलने से पहले बालों के जड़ से लेकर उसके टेल तक नारियल तेल अच्छे से लगा लें. इससे बालों पर रंग का प्रभाव नहीं पड़ेगा. रंग खेलने के बाद माइल्ड या हर्बल शैम्पू करने से बालों का रंग बड़ी असानी से निकल जाएंगा. बाल साॅफट और सुरक्षित रहेंगे.
जिनके बाल सिल्की और काफी मुलायम है. वे रंग खेलने से पहले बालों पर जास्मिन युक्त नारियल का तेल लगा ले. बालों पर एलोवेरा युक्त नारियल तेल व जैतून का तेल भी लगा सकती है. यह तेल बालों पर अच्छी तरह से फैल जाता है और बालों पर एक सुरक्षात्मक परत बना देता है. जिससे बाल रंगों के प्रभाव से सुरक्षित रहते हैं.
जो महिलाएं बालों पर कलर लगाती है उन्हें अधिक परेशान होने की जरूर नहीं, क्योंकि हेयर कलर की परत बालों को दुसरे कलर, धूप, धुआ और प्रदूषण से बचाती है. सेफ्टी के लिए इन्हें भी बालों पर नारियल का तेल जरूर लगा लेना चाहिए.
जिनके बाल कमजोर और बीमार हैं, डैंडफ की शिकायत है या फिर बालों में किसी प्रकार का इंफेक्शन है. उन्हें अपने बालों को होली के केमीकल्सयुक्त कलर से हर संभव बचाना चाहिए. क्योंकि ऐसे बालों पर खतरनाक कलर लगने पर बालों को काफी हानि पहुंचता है. बालों पर नारियल तेल लगाएं. बालों को टाइट बांध लें. इसके बाद बालों को दुप्पटा से छुपा लें ताकि कोई बालों पर कलर ना लगा पाएं.
होली के बाद बालों को माइल्ड शैम्पू से जल्दी से साफ कर सूखा लें. ताकि बालों मंे अधिक देर तक रंग ना लगा रहे. बालों को सूखाने के तुरंत बाद नारियल तेल हल्का गरम कर लगा लें. इससे बाल सुरक्षित रहेंगे.
इन्हें भी पढ़े :- Business Ideas, Women Business, Hindi Crime Story, Jobs, Status Hindi, Ghar Baithe Business, Beauty Tips, Love Mantra, Shayari, Suvichar, Prerak Kahani, Laghu Kath, Trending News
Rea This :