Sunday, February 24, 2019

Holi : होली में स्कीन को नुकसान होने से बचाएं


#beautytipshindi #skincarehindi #gharbaithesoundaryaupchar
#beautytipshindi #skincarehindi #gharbaithesoundaryaupchar
 Holi : होली में स्कीन को नुकसान होने से बचाएं 

Skin Care : होली में स्कीन को नुकसान होने से बचाएं | Happy Holi! होली में स्कीन को नुकसान होने से बचाएं

रंगों का त्योहार होली बड़ा ही उत्साह भरा त्यौहार है. पर इस त्यौहार में बाल, स्कीन, आंख व नाखून को होली के रंगों से बचाना जरूरी है वर्ना सौंदर्य बिगड़ने में देर नहीं लगेगी.


होली में सूखे व गीले दो तरह के रंगों का इस्तेमाल किया जाता है. आजकल यह प्राकृतिक उत्पादों की बजाए अभ्रक, माइका, लेड तथा खतरनाक रसायनिक पदार्थ द्वारा तैयार किए जाते हैं. जो स्कीन में जलन पैदा करने के साथ रोमछिद्रों में जम जाते हैं. पेंट और वार्निश से बनें रंग तो बहुत ही खतरनाक होते हैं. इनसे कई तरह की गंभीर समस्या उत्पन्न हो जाती है.

होली का त्यौहार ऐसा त्यौहार है जिसमें किसी को रंग लगाने से मना करना मुश्किल हो जाता है. ऐसे में स्किन की सुरक्षा की तैयारी कर लेना ही सबसे अच्छा होगा. होली खेलने के आधा घंटा पहले पूरे बाॅडी पर सनस्क्रीन लगा लें. स्किन अधिक ड्राई होने पर बाॅडी के खुले अंगों पर माइश्चराइजर लोशन या सनस्क्रीन क्रीम लगाएं.

बाॅडी पर माइश्चराइजर लोशन, सनस्क्रीन क्रीम या तेल लगाते समय ध्यान रखें कि कान के पीछे, उंगलियों के बीच में और नाखूनों के पास वाली जगह भी इन्हें अच्छे से लगाएं. इन जगहों पर रंग अधिक टिकता है.

होली खेलने के पहले हाथों पर थोड़ी सी हेयर सीरम या हेयर क्रीम लेकर बालों पर अच्छे से लगा ले. इसके अलावा नारियल का तेल, जैतून का तेल या फिर सरसों का तेल बालों में अच्छे से लगा लें. इससे केमीकलयुक्त रंगों से बालों को होने वाले नुकसान से बच जाएंगे. 

दो बड़े चम्मच बादाम तेल में दो बूंद लैवेंडर का तेल, एक बूंद गुलाब का तेल और दो या तीन बूंद नींबू का रस मिलाकर बालों में लगा लें. ऐसा करने से आपके बालों को पोषण मिलने के साथ सुरक्षा भी मिलेगी.

होली खेलने के दौरान बालों को टोपी या स्कार्फ से पूरी तरह ढक लें क्योंकि खुले बाल ज्यादा रंग सोखते हैं.


टोपी के नीचे प्लास्टिक शॅवर कैप पहन लें. इससे बालों की सुरखा बढ़ जाएगी.

होली के रंगों से नाखूनों को बचाने के लिए नाखूनों पर नेल वार्निश या अपनी पसंद की नेल पाॅलिश लगा लें.

पुरूष अपने नाखूनों में नेचुरल कलर का पाॅलिश लगा सकते हैं.

ये तो थी होली खेलने से पहले क्या करें अब बात करते है होली खेलने के बाद आपको किन किन बातों का ध्यान रखना होगा.
होली खेलने के बाद त्वचा तथा बालों पर जमे रंगों को हटाना काफी मुश्किल है. पर इसके लिए अधिक टेंशन लेने की जरूरत नहीं
सबसे पहले शाॅवर के नीचे खड़े हो जाएं. 5 से 10 मिनट तक शाॅपर चालू रखें. बाॅडी के कलर को पानी के साथ अपने आप निकलने दें. स्किन को रगड़े नहंीं. इसके बाद शैम्पू या लिक्विड शोप का इस्तेमाल करें. इससे यदि कलर नहीं उतरता है तो घरेलू उपायों को अपनाएं

- आधा कटोरी दही, एक चम्मच नींबू का रस, दो चम्मच मैदा, दो चम्मच चंदन पाउडर तथा दो चम्मच हल्दी मिला कर स्किन पर लगाएं. सूखने पर अच्छे से रगड़ कर रंग को छुड़ा लें.
- आधा कप दूध में चार चम्मच मैदा व दो चम्मच हल्दी मिला कर चेहरे के रंग को निकाल सकती है. इससे चेहरा पहले जैसी चमकदार हो जाएगी. अगले कुछ दिनों तक धूप में निकलने से बचे.

स्किन पर रंग लगने से स्किन काफी सेंसेटिव हो जाती है. और स्किन काफी ड्राई लगने लगती है. ऐसे में दिन में दो बार से अधिक ना नहाएं. इससे स्किन के पीएच बैलेंस में बदलाव आ सकता है. नहाने के बाद बाॅडी आॅयल या मॉइश्चराइजर लगाना ना भूले.


 - आखों के इर्दगिर्द रंगों को निकालने के लिए जोर आजमाइस ना करें. क्लींजर जैल या दूध को काटन बाल में लेकर हल्के हाथों से छुड़ाएं. दूध एक अच्छा क्लींजर होता है.

- बालों पर एक बार रंग लग जाने पर इसे साफ होने में कुछ समय लग जाता है बार-बार शैंपू से बालों को धोने का प्रयास ना करें.

- रंगों से सने बालों को गर्म पानी से साफ करने की कोशिश ना करें. यह बालों को और भी खराब कर देंगे. बालों को सूखाने के लिए ड्रायर का इस्तेमाल ना करें. बालों को धोने के बाद उसे आराम से सूखने दें.



- नाखून के बीच में रंग लग जाने पर इसे निकालने के लिए उबला आलू या सफेद टूथ पेस्ट नाखूनों पर मलें. इससे नाखून के बीच लगा रंग निकल जाएगा.

- होली के बाद गला अधिक सूख रहा है तो ना घबराएं, ऐसा रंग के रिएक्शन की वजह से होता है. पानी खूब पिएं. बीच-बीच में नींबू पानी पीते रहे.

फ्रेंड्स, होली पर इस्तेमाल किए जाने वाले रंगों में खतरनाक केमीकल्स होते हैं जो बाल, स्कीन, आंख व नाखून नेचुरला को बिगाड़ कर रख देते हैं. प्राकुतिक सौंदर्य को बनाएं रखने के लिए बताएं गए इन उपायों को अपना सकती है.

इन्हें भी पढ़े :- Business Ideas, Women BusinessHindi Crime StoryJobsStatus Hindi,  Ghar Baithe BusinessBeauty TipsLove Mantra,   ShayariSuvicharPrerak KahaniLaghu KathTrending News

Beauty, Beauty tips, beauty tips in hindi, beauty tips in hindi for face, beauty tips in hindi video, sondar upchar, gharelu nuskhe, gharelu upchar, swadeshi upchar, ayurvedic, hair Beauty, home Remedy, skin Beauty,  gharelu upay in hindi, glowing skin, glowing skin tips, skin care, homemade  skin care tips in hindi, skin care in summer, Ghar Baithe Saundarya Upchar, skin care in winter, dry skin care, normal skin care, oil skin care,  Body Beauty, Beauty tips, Home Remedy, aparna majumdar,

Read This :