#beautytipshindi #skincarehindi #gharbaithesoundaryaupchar
![]() |
Neem Face Pack Uses and Benefits in hindi | neem ke fayde |
Face Pack : Neem Face Pack Uses and Benefits in hindi | neem ke fayde | नीम फेस पैक ...
neem face pack for glowing skin, neem ka face pack banane ka tarika, neem ka face pack, neem ka face pack kaise banaye, neem ke fayde, neem ke fayde for hair, balo ke liye neem, balo ke liye neem ke fayde
कुछ अध्ययनों से पता चलता है की नीम की पत्तियों में जीवाणुरोधी, एंटीफंगल, एंटी-इंफ्लामेटरी और एंटीसेप्टिक गुण होते हैं जो चेहरे पर होने वाले मुंहासें, काले धब्बे, निशान, त्वचा संक्रमण आदि को दूर करते हैं.
त्वचा को सुन्दर कोमल और चमकदार बनाने के लिए नीम की पत्तियों को पीस लें इसमें मुल्तानी मिट्टी (Multani soil) मिलाकर चेहरे पर लगाएं. मुल्तानी मिट्टी चेहरे से मृत कोशिकाओं को हटाने में मदद करती है.
8-10 नीम के पत्ते और 8-10 तुलसी के पत्तों को पीसकर पेस्ट (Face mask) बनाएं. इसमें शहद और मुल्तानी मिट्टी (Honey and Multani soil) मिलाकर अच्छी तरह से मिश्रण तैयार करें. इस मिश्रण को चेहरे और गले में लगाएं और 30 मिनिट के बाद रगड़ते हुए (scrubbing) अपने चेहरे को धो लें. यह त्वचा में मौजूद बैक्टीरिया (Bacteria) को नष्ट करते है.
तैलीय त्वचा के लिए नीम की ताजा पत्तियों को पीस कर पेस्ट (Face mask) बनाएं. इसमें 3-4 चुटकी हल्दी पाउडर मिला कर लगाएं. ध्यान रहे इसे लगाने से पहले चेहरे को साफ कर लें. 20 मिनिट के बाद ठंडे पानी से चेहरे धो लें. यह चेहरे पर उपस्थित अतिरिक्त तेल को हटाने और मुंहासों को दूर करने में मदद करता है.
नीम की पत्ती को पीस लें. इसमें कुछ बूंदे नींबू का रस मिलाकर चेहरे और गर्दन पर लगाए. 15 मिनट के बाद ठंडे पानी से चेहरा धो ले. यह फेस पैक ऑयली स्किन वालों के लिये फायदेमंद होता है.
स्किन का रंग साफ करने के लिए दो चम्मच नीम की पत्तियां का पेस्ट और एक कटोरी पपीता के पेस्ट अच्छे से मिलाएं. इस पेस्ट (Face mask) को हाथ पैर और चेहरे पर लगाकर हल्के हाथों से मालिश करें. सूखने पर पानी से धो लें. यह त्वचा को गोरा बनाने का सबसे अच्छा घरेलू उपाय हो सकता है.
डार्क स्पॉट्स हटाने के लिए 1 बड़ा चम्मच नीम पेस्ट और 2 बड़े चम्मच दही (yogurt) को अच्छी तरह से मिलाएं और अपने चेहरे और गर्दन में लगाएं. सूखने पर ठंडे पानी से साफ कर लें.
मुंहासों के दाग और अन्य त्वचा समस्याओं को दूर करने के लिए 1 बड़ा चम्मच नीम की पत्तियों का पेस्ट, 1 बड़ा चम्मच बेसन, 1 चम्मच दही (yogurt) को अच्छी तरह से मिलाकर गाढ़ा पेस्ट (ज्ीपबा चंेजम) तैयार कर लें. इस मिश्रण को चेहरे और गर्दन पर लगाएं. सूखने पर साफ पानी से धो लें. यह स्किन को सुंदर और स्वस्थ (Beautiful and healthy) बनाने में मदद करता है.
पिम्पल्स दूर करने के लिए नीम और ककड़ी का फेस पैक (Face mask) फायदेमंद होता है.1चम्मच नीम के पत्तों का पेस्ट और एक कप कटुकस किया हुआ ककड़ी (Cucumber pulp) को अच्छी तरह से मिलाएं और इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं. 30 मिनिट के बाद चेहरे को साफ पानी से धो लें. यह चेहरे पर आने वाले पिम्पल्स को दूर करता है. चेहरे को साफ करने के लिए इस पेस्ट का उपयोग नियमित कर सकते हैं.
Read This :- Holi : होली के रंगों से बालों को बचाएं
नीम और चंदन में मौजूद एंटी-इंफ्लामेटरी (Anti-inflammatory) गुण और जीवाणुरोधी गुण त्वचा में मौजूद हानिकारक बैक्टीरिया को नष्ट करने में सहायक होते है. यह सभी प्रकार की त्वचा समस्याओं को दूर करने में मदद करता है.
शुष्क त्वचा (dry skin) के लिए नीम पाउडर, हल्दी और थोड़ी सी मलाई (whipped cream) मिलाकर पेस्ट (Face mask) तैयार कर लें. इसे चेहरे पर लगाएं 20 मिनिट के बाद ठंडे पानी से धो लें. यह फेस पैक स्किन की शुष्कता को दूर करने के साथ ही चेहरे में चमक लाता है.
आयुर्वेद के अनुसार नीम की पत्तियां में एंटीबायोटिक, एंटीबैक्टीरियल और एंटीएलर्जी गुण होते हैं. जो बालों के लाभदायक होता है.
लोहे के बर्तन में आंवला, रीठा, शिकाकाई, एलोवेरा के साथ नीम की पत्तियां 1-2 रात के लिए भिगोकर रख दें. इसके बाद इसे अच्छे से उबालकर छान लें. ठंडा होने पर बालों को धोने के लिए इसे शैंपू की तरह प्रयोग कर सकते है.
Read This :- Skin Care : होली में स्कीन को नुकसान होने से बचाएं
200 ग्राम नारियल या सरसों केे तेल में 2 मुट्ठी नीम की पत्तियों का पेस्ट, आंवला, एलोवेरा और दानामेथी मिलाकर लोहे के बर्तन में गर्म करें व ठंडा होने पर बालों की जड़ों पर लगाए. बालों का रूखापन और डेंड्रफ की समस्या दूर होती है. बाल काले घने और चमकदार होते है. इस तेल से हफ्ते में 2 बार सिर पर मालिश करें.
इन्हें भी पढ़े :- Business Ideas, Women Business, Hindi Crime Story, Jobs, Status Hindi, Ghar Baithe Business, Beauty Tips, Love Mantra, Shayari, Suvichar, Prerak Kahani, Laghu Kath, Trending News
Read This :