Monday, March 11, 2019

Beauty tips : खोई हुई सुंदरता को कुछ ही मिनटों में कैसे पाएं


#beautytipshindi #skincarehindi #gharbaithesoundaryaupchar
#beautytipshindi #skincarehindi #gharbaithesoundaryaupchar

खोई हुई सुंदरता को कुछ ही मिनटों में कैसे पाएं


बदलते मौसम, शुष्क हवाओं और प्रदूषण के कारण कई बार चेहरे की रंगत कहीं खो सी जाती हैं, लेकिन अब आपको इस बात से घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज आपको बताने जा रही हूं कुछ ऐसे होममेड टिप्स के बारे में जिनके प्रयोग से आप कुछ ही मिनटों में अपनी खोई हुए सुंदरता को पा सकती है. आइए जानते हैं उन खास होममेड टिप्स के बारे में.

- आंखों के नीचे काले घेरे हों तो रोजाना आंखों के आसपास कच्चे आलू के टुकड़े से हल्के हाथों से मसाज करें. कुछ ही दिनों में काले घेरे दूर हो जाएंगे.

- सामान्य स्किन होने पर 1 चम्मच शहद लेकर उसे चेहरे पर हल्के हाथों से लगाएं. 15-20 मिनट लगा रहने दें, फिर चेहरा धो लें.


- तैलीय त्वचा हो तो शहद में चार-पांच बूंद नींबू का रस मिलाकर लगाएं.

- जौ का आटा, हल्दी और सरसों का तेल पानी में मिलाकर उबटन बना लें. नहाने से पहले शरीर पर लगाकर हल्के हाथों से मालिश करें. दस मिनट बाद हल्के गर्म पानी से नहा लें.

- नीम त्वचा की रोग प्रतिरोधी क्षमता बढ़ाता है. इसके उपयोग से पिंपल्स दूर हो जाते हैं. चार-पांच नीम की पत्तियों को मुल्तानी मिट्टी में मिलाकर थोड़ा पानी डालें और पीस लें. यह लेप चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद चेहरा धो लें. दागधब्बे दूर हो जाएगें.


- केला चेहरे की झुर्रियां मिटाता है. यह स्किन में कसाव लाता है. पका केला मैश कर चेहरे पर लगाएं. आधे घंटे बाद चेहरा धो लें.

- सूरज की अल्टावाइलेट किरणें स्किन की रंगत को कम कर देती हैं. जब भी बाहर जाएं तो सनस्क्रीन क्रीम या लोशन लगाएं.


Read This :