#beautytipshindi #haircarehindi #gharbaithesoundaryaupchar
![]() |
Home remedies for hair to grow | how to grow long health hair |
लम्बे स्वास्थ्य घने बालों के लिए घरेलू उपाय Home remedies for hair to grow
hair problem बालों की समस्या को दूर करने के लिए कुछ घरेलु उपाय Home remedies for hair growth and thickness बताए जा रहे है जिससे आपके बाल गिरने की समस्या hair fall problem, बालों में डेफ की समस्या, दूर होगी, home remedies for hair growth बाल बढ़ाने के घरेलू उपाय, home remedies for hair fall बाल झड़ने के घरेलू उपाय, hair fall problem solution बाल झड़ने की समस्या का समाधान, home remedies for hair fall and dandruff बालों के झड़ने और रूसी के लिए घरेलू उपचार, Home remedies for hair to grow सिर में नए बालों को उगाने के लिए घरेलू उपाय
लम्बे स्वास्थ्य घने बाल हर किसी की सुंदरता में चार चांद लगाते देते हैं। लेकिन आज के प्रदूषण भरे माहौल में बालों की खूबसूरती बनाएं बनाए रखना एक मुश्किल काम हो गया है।
आज मैं आपको बताने जा रही हू कुछ खास हर्बल चीजों के बारे में जिनके नियमित इस्तेमाल से आप अपने बालों की खूबसूरती को बरकारार रख सकती हैं। तो आइए जानते है क्या हैं वो चीज -
आंवला
विटामिन सी से भरपूर आंवला में एंटी-ऑक्सीडेंट गुण होते हैं जो बालों को प्राकृतिक रूप से मजबूत बनाए रखने में सहायक हैं।बालों से जुड़ी अगर कोई भी समस्या है तो आंवले का इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि इसमे बालों की सभी समस्याओं का इलाज छिपा हुआ है जो बालों को मॉश्चराइज्ड करने के साथ-साथ जड़ों को भी मजबूत बनाने का काम करता है. यह एक ऐसी चमत्कारी चीज है जिसके अंदर आयरन, कैल्सियम, फॉस्फोरस जैसे नूट्रिएन्ट्स होने के अलावा विटामिन-सी, एंटी ऑक्सीडेंट्स और एंटी माइक्रोबियल गुण मौजूद होते हैं जो बालों से जुड़ी हर समस्या का समाधान करने की ताकत रखते हैं.
hair problem होने पर 2-2 चम्मच आंवले और नींबू का रस मिलाकर बालों की जड़ पर लगाए. जब ये सूख पर नॉर्मल हो जाए तो इसे हल्के गर्म पानी से धो लेना है.
ब्राह्मी
ब्राह्मी बालों के लिए बहुत फायदेमंद है. इसके इस्तेमाल से बालों की जड़ें मजबूत होती हैं, झड़ना कम होता है और नए बाल भी निकलने लगते है.अगर आप बालों की किसी समस्या से परेशान है तो ब्राह्मी के पंचाग का चूर्ण एक चम्मच लें, इससे आपको बहुत लाभ मिलेगा.
ब्राह्मी ऊतक को पोषण प्रदान करता है. इससे बाल अच्छे और घने होते हैं और रूसी की समस्या से भी छुटकारा मिल जाता है.
ब्राह्मी में एंटीऑक्सीडेंट गुण पाया जाता है. इसके तेल से सिर पर मालिश करने से गंजापन दूर होता है.
शिकाकाई
लम्बे काले और घने बालों के लिए शिकाकाई पाउडर एक रामबाण इलाज है. यह सदियों से बालों को लम्बे और मजबूत बनाने के लिए इस्तेमाल में लाया जाता रहा है. इसमें प्रोटीन, एंटीऑक्सीडेंट और दूसरे पदार्थ होते हैं जिससे बालों को बढ़ने में मदद मिलती है.एलोवेरा
एलोवेरा में बालों की कई तरह की समस्याओं को दूर करने की क्षमता होती है. इसके पौधे में 100 से भी ज्यादा पोषक तत्व पाए जाते हैं.एलोवेरा में पाया जाने वाला प्रोटिओलाइटिक एंजाइम्स जो ऊतकों की क्षतिग्रस्त कोशिकाओं को रिपेयर करने का काम करते हैं.
ये स्वस्थ फॉलिकल्स को बढ़ाकर उन्हें और बेहतर और बालों को जल्दी बढ़ने में मदद करते हैं.
एलोवेरा लगाने से बाल कुछ ही समय में मुलायम और रेशमी हो जाते हैं.
एलोवेरा से बालों के टूटने की समस्या से भी छुटकारा पा सकते हैं.
एलोवेरा एंटीफंगज होता है और इसलिए ये डैंड्रफ और फ्लेकिंग जैसी समस्याओं से भी छुटकारा दिलाता है.
प्रोटिओलाइटिग एंजाइम्स के अलावा एलोवेरा में प्रोटीन, विटामिन और मिनरल्स भी प्रचुर मात्रा में होता है जोकि तुरंत बालों के फॉलिकल्स को पोषण देते हैं. एलोवेरा बालों को कंडीशन कर पोषण को लॉक कर देता है और नमी के स्तर को बनाए रखता है.
नारियल तेल
सिर के रूमकूपों में नारियल तेल की नियमित माालिश बालों को असमय सफेद होने से बचाती है. साथ ही बालों को मजबूत बनाकर चमकदार बनाती है.
इन्हें भी पढ़े :- Business
Ideas, Women
Business, Hindi Crime
Story, Jobs, Status Hindi, Ghar Baithe Business, Beauty Tips, Love
Mantra, Shayari, Suvichar, Prerak Kahani, Laghu Kath, Trending News
Read This :