#beautytipshindi
#lipscarehindi #gharbaithesoundaryaupchar
lips care in winter सर्दियों में होठ की देखभाल
winter में skin की देखभाल के साथ lips care करना जरूरी होता वर्ना lipe रूखे और अनआकर्षक दिखाई देने लगते हैं. जिसका प्रभाव पूरे व्यक्तित्व पर नजर आता है. आईये जानते हैं lips care in winter के उपाय
Lip Care Tips in Winter: Tips to take care of Lips in Winter
सर्दियों में करें अपने नाजुक होंठों की देखभाल
ठंड के दिनों में त्वचा की देखभाल के साथ होठों की देखभाल करना जरूरी होता वर्ना होंठ रूखे और अनआकर्षक दिखाई देने लगते हैं. जिसका प्रभाव पूरे व्यक्तित्व पर नजर आता है.आईये जानते हैं ठंड के दिनों में होंठों को सुदंर बनाएं रखने के उपाय
- अपने होंठों को ठंडी हवा से बचाएं. ठंडी हवा होंठों के आकर्षण को छिन लेती है.
- होंठों की नमी कम ना हो इसके लिए शरीर में पानी की कमी ना होने दें. शरीर में पानी की कमी होंठों की खूबसूरती हो खत्म कर देती है. दिन भर में 5-7 गिलास पानी जरूर पीऐ.
- होंठों की खूबसूरती को बनाएं रखने के लिए अपने खानपान पर ध्यान दें. शरीर में विटामिन ए और बी कॉम्प्लेक्स की कमी ना होने दें. रोज के खाने में हरी सब्जी, दूध, ताजे फल का इस्तेमाल करें.
- होंठों पर देशी, मलाई या मक्खन लगाएं. यह होठों को मुलायम बनाएं रखेगा. होंठ सुदंर बने रहेंगे. दूध, मलाई और मक्खन में पाएं जाने वाले तत्व होंठों की नमी को बनाएं रखते हैं.
- रात को सोते वक्त नाभी में सरसों का तेल लगाना एक अच्छा उपाय है. इसे नियमित करने से होंठ सुर्ख और मुलायम बनें रखते हैं.
- बैसलीन में कुछ बूंदें ग्लीसरीन, गुलाब की कुछ पंखुड़ियों को अच्छे से मिला कर रख लें. इसे दिन में कई बार होंठों पर लगाएं. यह लिप बाम का काम करेगी.
- ठंड के दिनों में होठों को सुदंर बनाएं रखने के बताएं गए टिप्स हर किसी के लिए उपयोगी है. इसके कोई साइड इफैक्ट नहीं है.
सौंदर्य और हेल्थ से संबंधित जानकारी के लिए वीडियो देखने के लिए युटियुब चैनल देखें.
इन्हें भी पढ़े :- Business
Ideas, Women
Business, Hindi Crime
Story, Jobs, Status Hindi, Ghar Baithe Business, Beauty Tips, Love
Mantra, Shayari, Suvichar, Prerak Kahani, Laghu Kath, Trending News