Friday, February 1, 2019

Use of curd | benefit of curd | दही से संवारें चेहरे की रंगत, दूर करें दाग धब्बे

#beautytipshindi #skincarehindi #gharbaithesoundaryaupchar

#beautytipshindi #skincarehindi #gharbaithesoundaryaupchar
Use of curd | दही से संवारें चेहरे की रंगत, दूर करें दाग धब्बे


Use of curd | benefit of curd | दही से संवारें चेहरे की रंगत, दूर करें दाग धब्बे | घर बैठै सौंदर्य उपचार


मौसम चाहे सर्दी का हो या गर्मी का मौसम का प्रभाव सबसे अधिक skin त्वचा पर पड़ता है. ऐसे में skin त्वचा रूखी, बेजान, काली हो जाती है. चेहरे पर कहीं तरह के दाग धब्बे भी दिखाई देने लगते है. ऐसे में दही का इस्तेमाल करके skin की इन समस्याओं से बचा जा सकता है. आइए जानें दही का इस्तेमाल कैसे करें जिससे skin कोमल, सुंदर और आकर्षक दिखें.

दही एक प्राकृतिक सौंदर्य साधन है जो न सिर्फ स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है बल्कि सौंदर्य के लिए भी काफी फायदेमंद होती है.



दही त्वचा पर मॉश्चराइजर का काम करता है यह त्वचा की खोई हुई नमी को लौटाती है और त्वचा को मुलायम व जवां बनाती है.

दही में मौजूद लेक्टिक एसिड त्वचा पर फेशियल मास्क की तरह कार्य करता है और त्वचा के भीतर छिपी गंदगी को बाहर करता है.

दही में गाजर, ककड़ी, पपीता आदि मौसमी फलों का रस मिलाकर चेहरे पर लगाने से त्वचा में निखार आता है.
बेजान हो चुकी त्वचा को तरोताजा बनाने के लिए दही में नींबू का रस मिलाकर लगाएं. कुछ ही दिनों में आपको चेहरे पर बदलाव महसूस होने लगेंगा.

 



चेहरे पर पड़े दाग-धब्बे और झुर्रियों को दूर करने में दही का इस्तेमाल किया जा सकता है. दाग धब्बे और झुर्रियों को दूर करने के लिए दही में गेंहू का चोकोर या बेसन मिलाकर चेहरे पर लगाएं. कुछ ही सप्ताह में चेहरा दमकने लगेगा.


यदि आपकी त्वचा रूखी dry skin  है तो आप आधा कप दही में एक छोटा चम्मच जैतून का तेल तथा एक छोटा चम्मच नींबू का रस मिलाकर लगाएं. इससे त्वचा का रूखापन dryness दूर हो जाता है.

गर्दन के कालापन को दूर करने के लिए खट्टे दही से मालिश करें, इससे कालापन दूर हो जाता है.




Read This :- एलोवेरा के चमत्कारी लाभ, गुण और स्वास्थ्यवर्धक फायदे

Read This :- Aloe Vera :Natural 200 Elements and medical uses

Read This :- Oily Skin Care : तैलीय त्वचा (ऑइली स्किन) के लिए 20 घरेलू उपाय

Read This :- घर बैठे सौंदर्य उपचार : त्वचा के प्रकार, आइए जानें त्वचा की पहचान कैसे करें

Read This :- Skin beauty tips : चेहरे की सुंदरता के लिए ये खास ब्यूटी टिप्स