#beautytipshindi #skincarehindi #gharbaithesoundaryaupchar
2 minat me pai gorapan | घर बैठे सौंदर्य उपचार | Aparna Majumdar | दो मिनट में गोरी रंगत पाएं
स्किन का रंग प्राकृतिक होता है. किसी की स्किन एकदम सफेद होती है तो किसी की स्किन काली. स्किन काली होने पर उसे एकदम सफेद बनाना मुश्किल है यदि आपकी स्किन हल्की कालीमा लिए हुए है तो आप कुछ होममेड टिप्स से स्किन के कालेपन को कम कर सकती है. आइए जानते है इसके लिए कुछ होममेड टिप्स
- दूध में केसर मिलाकर पिएं.
- संतरे का जूस पिएं.
- अखरोट में ओमेगा 3 फैटी एसिड पाया जाता है. अखरोट खाने से और इसके तेल से मसाज करने पर चेहरे की कांति बढ़ती है.
- संतरे के छिलकों को सुखाकर पेस्ट बना कर चेहरे पर लगाने से त्वचा की रंगत में निखार आता है.
- मुल्तानी मिट्टी में गुलाब जल मिलाकर लगाने से रंगत निखरने लगती है.
- दो चम्मच खीरे का रस, आधा चम्मच नींबू का रस और चुटकी भर हल्दी मिलाकर लगाने से स्किन चमकने लगेगी.
- चार चम्मच मुल्तानी मिट्टी, दो चम्मच शहद, दो चम्मच दही और एक नींबू का रस मिलाकर लगाने से त्वचा का कालापन दूर होती है.
- रोज सुबह खाली पेट एक गिलास गाजर का जूस पीने से रंगत निखरने लगती है.
- एक चम्मच शहद व एक चम्मच नींबू का रस मिलाकर चेहरे पर लगाएं. स्किन निखर जाएगी.
- चेहरे के लिए बादाम का तेल बहुत ही फायदेमंद होता है. आयुर्वेद के अनुसार बादाम तेल से मालिश करने से ब्लड फ्लो बढ़ता है और चेहरे पर चमक और निखार दोनों आते हैं.
- बेसन और नींबू का फेसमास्क लगाने से चेहरे पर निखार आता है. लगभग 2 चम्मच बेसन और इसमें कुछ बूंदे नींबू की मिलाकर पेस्ट बनाकर चेहर पर लगाने से चेहरा तुरंत चमकने लगता है.
- पानी पीने से सौंदर्य में निखार आता है. दिनभर में कम से कम 12 ग्लास पानी पीना चाहिए. पानी पीने से स्किन ग्लो करती है.
फ्रेंड्स, बताएं गए उपायों को अपनाकर कुछ स्किन की रंगत को पा सकती है.
घर बैठे सौंदर्य के बारे में और अधिक जानकारी के लिए घर बैठे सौंदर्य उपचार ब्लाग पर भी वीजिट करें. फिर मिलेंगे नई जानकारी के साथ गुड बाय टेक केयर.
इन्हें भी पढ़े :- Business Ideas, Women Business, Hindi Crime Story, Jobs, Status Hindi, Ghar Baithe Business, Beauty Tips, Love Mantra, Shayari, Suvichar, Prerak Kahani, Laghu Kath, Trending News
Read This :-