Thursday, November 21, 2019

sensitive skin : संवेदनशील त्वचा (सेंसिटिव स्किन) की देखभाल ऐसे करे

#beautytipshindi #sensitiveskincare #gharbaithesoundaryaupchar
sensitive skin #beautytipshindi #sensitiveskincare #gharbaithesoundaryaupchar
sensitive skin : संवेदनशील त्वचा (सेंसिटिव स्किन) की देखभाल ऐसे करे

How to take care of sensitive skin

संवेदनशील त्वचा (सेंसिटिव स्किन) के लिए घरेलु उपाय

संवेदनशील त्वचा (सेंसिटिव स्किन) की देखभाल ऐसे करे


इस प्रकार की त्वचा बेहद नाजुक और कोमल होती है। ऐसी त्वचा पर दाग-धब्बों, कील, मुहासों और झांइयों का अधिक प्रभाव पाया जाता है। किसी भी चीज से संक्रमण होने या रसायनिक पदार्थों से एलर्जी होने की अधिक संभावना होती है।

- तेज धूप, गरमी, ठंड या वर्षा का इस पर काफी प्रभाव पड़ता है।

- संवदेनशील त्वचा पर किसी भी प्रकार के क्रीम, लोशन, जेल, ऑयल आदि लगाने के पहले परीक्षण अवश्य कर लें।

- ऐसी त्वचा को विशेष देखभाल की आवश्यकता होती है।

- त्वचा की दिन भर में दो-तीन बार अच्छे से सफाई करें।



-त्वचा पर ऐसा कुछ न लगाएं जिससे किसी प्रकार की एलर्जी हो जाएं।

- दूसरों की इस्तेमाल की गई चीजों इस्तेमाल न करें। इससे संक्रमण होने का भय रहता है।

- दिन-भर में आठ-दस गिलास पानी पिए। पानी शरीर को ताजगी देता है।

Read This :-  एलोवेरा के चमत्कारीलाभ, गुण और स्वास्थ्यवर्धक फायदे


sensitive skin, #beautytipshindi #sensitiveskincare #gharbaithesoundaryaupchar
sensitive skin : संवेदनशील त्वचा (सेंसिटिव स्किन) की देखभाल ऐसे करे

संवेदनशील त्वचा के लिए उपाय


- संवेदनशील त्वचा किसी भी प्रकार का फार्मूला इस्तेमाल करने के पहले उसका परीक्षण कर लें। बिना जांच परख के फार्मूले का प्रयोग करने पर त्वचा पर दुष्प्रभाव पड़ सकता है।

Read This :- Beauty Tips : सौंदर्य के लिए फायदेमंद है अंडा, जानें इस्तेमाल का तरीका


- संवेदनशील त्वचा के उपाय मुंहासे वाले अध्याय में देखें।

त्वचा संबंधी विभिन्न समस्याओं को दूर करने व उससे बचने के उपाय, मौसम के अनुरूप त्वचा की देखभाल, उम्र के अनुसार त्वचा की देखभाल, त्वचा को निखारने के खास उपाय, फेस पैक, फेस मास्क, स्क्रब, स्किन केयर प्रोग्राम आदि के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी और सौंदर्य के लिए खास टिप्स दिए गए हैं।